राजगढ़ । मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को कथित रूप से एक साथ देख लिया, जिसके बाद व्यक्ति ने दोनों को पेड़ से बांध कर उनकी जमकर पिटाई कर दी. यह पूरी घटना सुठालिया थाना क्षेत्र के खनौटा गांव में शनिवार को हुई. इसकी घटना की वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दी, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गई।
पुलिस ने घटना के संबंध में बताई यह बात
सुठालिया पुलिस थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने रविवार को इस घटना के संबंध में बताया कि, "खनौटा गांव के एक खेत पर महिला-पुरुष को बंधक बनाकर मारपीट करने की शिकायत मिली थी." उन्होंने इस मामले में आगे बताया कि, "जब हम मौके पर पहुंचे तो वहां हमें यह दोनों पीड़ित मिले, जिन्हें हम थाने लाए."
अभी तक मामले में नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने कहा कि, "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस महिला के पति सहित दो लोगों ने इन दोनों को पेड़ से बांधा और उनके साथ मारपीट की. उन्होंने घटना के संबंध में आगे कहा कि, "पुलिस ने दोनों पीड़ितों की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और विस्तृत जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि, इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
महिला और प्रेमी ने पुलिस को बताया अज्ञात लोगों ने की है पिटाई
इस घटना में पीड़ित महिला के प्रेमी का नाम संतोष है. जब वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आया, तो उसके पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जहां उसने परिजनों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने दोनों को छुड़ाया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. बाद में पुलिस जांच में उनकी सच्चाई सब के सामने आगई।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें