चोरी की मोटरसाईकिल के साथ 02 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाईकिल के साथ 02 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । देवगांव थाना के प्र0नि0 शशि मौलि पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 मेहरे आलम मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र व त्यौहार होली व शब-ए-बरात के दृष्टिगत कस्बा निहोरगंज मे संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन की चेकिंग मे मामूर थे कि चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति मेहनाजपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रोका गया तो पीछे मुड़कर भागना चाहे कि पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को मोटर साईकिल के साथ दुर्गामन्दिर तिराहे पर पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्तियो का नाम पता पूछने पर मोटर साईकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम आशीष कुमार पुत्र दिनेश राम ग्राम कुरेहर तेज सिंह थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ एँव पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र धर्मू ग्राम बेलई तराँव थाना चन्दवक जनपद जौनपुर बताया ।
मोटरसाईकिल को चेक किया तो नम्बर प्लेट  UP 50 BM6406, चेचिस न.  MBLJAR039J9605297 व इंजन न. JA05EGJ9L04612, हीरो सुपर स्पेलेण्डर व रंग काला जिस पर सफेद पट्टी लगी थी ।
कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों बताये कि यह मोटर साईकिल हम दोनों व छोटू पुत्र लालचन्द ग्राम तरवां  सरैया थाना तरवां जनपद आजमगढ मिलकर तरवां से करीब पांच छः माह पहले चोरी किये थे जिसका हम लोगो ने नम्बर प्लेट बदल दिया था ताकि कोई पहचान न सके ।
हम लोग मोटर साईकिल चोरी कर नम्बर प्लेट बदल कर कम दामो मे बेच देते है। पकड़े गये व्यक्तियो का यह कार्य अन्तर्गत धारा 411/420/467/468/471 IPC का अपराध पाकर कारण गिरफ्तारी बताकर समय 10.15 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
अभियोग पंजीकृत –  मु0अ0सं0 75/2022 धारा धारा 411/420/467/468/471 भादवि
गिरफ्तारी का स्थान  - कस्बा निहोरगंज दुर्गामन्दिर तिराहा, दिनाँक 17.03.2022, समय 10.15 बजे
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता—
1. आशीष कुमार पुत्र  दिनेश राम ग्राम कुरेहर तेज सिंह थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ
2. प्रदीप कुमार पुत्र धर्मू ग्राम बेलई तराँव थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
बरामदगी
01 अदद चोरी की मोटर साईकिल
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. उ0नि0 मेहरे आलम थाना देवगांव आजमगढ़
2. का0 विनोद यादव थाना देवगांव आजमगढ़
3. का0 सुरेश राजभर थाना देवगांव आजमगढ़।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने