जयपुर । राजस्थान के जयपुर में नीदरलैंड की एक महिला के साथ कथित तौर रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला को मालीश के बहाने से उसके साथ गलत काम किया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोप वारदात को अंजाम देने के बाद शहर छोड़ने के फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पीड़िता हाल में ही नीदरलैंड से राजस्थान के दौरे पर आई थी। आरोपी के खिलाफ सिंधी कैंप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला
सिंधी कैंप पुलिस के मुताबिक, आरोपी जयपुर के खातीपुरा में मालिश सेवा प्रदाता के तौर पर काम करता है। यह घटना शहर के एक होटल में हुई है। होटल में पीड़िता को आयुर्वेदिक मसाज करने का बहाना कर आरोपी द्वारा उसके अकले होने का फायदा उठाया गया और फिर कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इसके साथ आगे की जांच भी जारी है।
4 घंटे में आरोपी हुआ गिरफ्तार
डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने की फिराक में था। बताया जा रहा है कि आरोपी केरल का रहने वाला है और घटना को अंजाम देने के बाद वह अपना घर केरल भाग रहा था तभी पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को पुलिस ने चार घंटे में ही पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है। आपको बता दें कि हर साल जयपुर में लाखों सैलानी आते हैं जिससे राज्य सरकार की अच्छी आमदनी होती है। लेकिन इस तरीके से विदेशी महिलाओं पर बढ़ते रेप के मामले कहीं न कहीं इसके टूरिजम पर भी असर डाल सकते है। साभार एलएम।
© परमार टाइम्स |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें