सरकारी एंबुलेंस "108" में सवारियां बैठाकर ले जानें का मामला आया सामने

सरकारी एंबुलेंस "108" में सवारियां बैठाकर ले जानें का मामला आया सामने

जौनपुर। यूपी में जौनपुर के करंजाकला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें सरकारी एंबुलेंस 108 में सवारियां बैठाकर ले जया जा रहा था. सिद्धीपुर चौराहे से थोड़ी दूर पर सरकारी एंबुलेंस का चालक सवारी बैठा रहा था.

तभी किसी ने यह वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रही एंबुलेंस करंजाकला पीएचसी की बताई जा रही है. करंजाकला पीएससी के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर योगेश सिंह ने बताया की इसकी जानकारी नहीं है. इसकी जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साभार यूपीसी न्यूज।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने