जौनपुर । नौकरी लगवाने का झांसा देकर डीआईओएस कार्यालय के बाबू ने जौनपुर के युवक से 20.60 लाख रुपये ठग लिए। एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने बाबू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बाबू करीब 15 दिन से कार्यालय से लापता है।
जौनपुर के सुल्तानपुर निवासी अमित गिरि ने तहरीर में बताया कि डीआईओएस कार्यालय में तैनात बाबू सत्य प्रकाश वर्मा ने विभाग में नौकरी लगवाने का भरोसा दिया था। नौकरी के एवज में डीआईओएस को देने के लिए 24 लाख 10 हजार रुपय मांगे थे।
अमित ने अप्रैल 2017 से जुलाई 2018 के बीच चार बार में शेषमारी गोस्वामी, मुकेश तिवारी और रामयज्ञ गिरि की मौजूदगी रुपये बाबू को दिए थे। काफी समय तक नौकरी नहीं लगी तो अमित ने बाबू से रुपये मांगे। बाबू ने 20 लाख 60 हजार रुपये की चेक शेषमारी, मुकेश और रामयज्ञ के नाम दे दी लेकिन चेक बाउंस हो गया।
दबाव बनाने पर बाबू ने तीन लाख 50 हजार रुपये नकद लौटा दिए। बकाया पैसे मांगने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। एसपी ने जांच सीओ बिंदकी को सौंपी। कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि बाबू सत्यप्रकाश पर धोखाधड़ी, गबन और गाली-गलौज की रिपोर्ट दर्ज की गई है। साभार ए. यू।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें