योगी 2.0 कैबिनेट में वाराणसी, बलिया, सोनभद्र और जौनपुर को प्रतिनिधित्व मिला है, आईए जानते हैं इनके बारे में

योगी 2.0 कैबिनेट में वाराणसी, बलिया, सोनभद्र और जौनपुर को प्रतिनिधित्व मिला है, आईए जानते हैं इनके बारे में

लखनऊ । योगी आदित्यनाथ के साथ उनके कौन-कौन से मंत्री आज शपथ लेने वाले हैं, इस रहस्य से पर्दा उठ गया है। योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्री आज शपथ ग्रहण करेंगे।

फोटो:अमर उजाला

इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से तीन समेत पूर्वांचल के सात चेहरे शामिल हैं। इन सात चेहरों में पांच लोग योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी मंत्री थे। योगी 2.0 कैबिनेट में वाराणसी, बलिया, सोनभद्र और जौनपुर को प्रतिनिधित्व मिला है।

योगी सरकार में इस बार भी दो उप-मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन इस बार एक चेहरा अलग होगा। दिनेश शर्मा की जगह लखनऊ कैंट से विधायक ब्रजेश पाठक उप-मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। योगी कैबिनेट में 18 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री बनाए गए हैं।

योगी कैबिनेट में पूर्वांचल के जिन चेहरों को मौका मिला है उनके नाम हैं शिवपुर से विधायक अनिल राजभर, वाराणसी उत्तरी विधायक रवींद्र जायसवाल, जौनपुर सदर से विधायक गिरिश चंद्र यादव , बलिया सदर विधायक दयाशंकर सिंह, ओबरा विधायक संजीव सिंह गोंड, वाराणसी के भाजपा नेता दयाशंकर मिश्र दयालु और बलिया के भाजपा नेता दानिश आजाद अंसारी। नीचे की स्लाइड्स में जानें सभी मंत्रियों के बारे में...

अनिल राजभर। - फोटो : अमर उजाला

अनिल राजभर: वाराणसी की शिवपुर सीट से दोबारा जीत के बाद अनिल राजभर (49) को फिर से प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया गया है। इस बार उन्होंने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को हराया था। अनिल राजभर वाराणसी में शिवपुर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने हैं। उन्हें मंत्री बनाया गया है। अभी विभाग की घोषणा नहीं हुई है। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में अनिल राजभर पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में मंत्री थे।

रवींद्र जायसवाल। - फोटो : amar ujala

रवींद्र जायसवाल: वाराणसी शहर उत्तरी सीट से जीत की हैट्रिक लगाने वाले रवींद्र जायसवाल को फिर से यूपी कैबिनेट में जगह मिली है। इस बार भी उन्हें राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है। विभाग की घोषणा नहीं हुई है। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में वो स्टाम्प व न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे।

गिरीश चंद्र यादव - फोटो : अमर उजाला

गिरीश चंद्र यादव: जौनपुर सदर से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास रचने वाले गिरीश चंद्र यादव को भी इनाम मिला है। इस बार उन्हें फिर से राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है। विभाग की घोषणा नहीं हुई है। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में वो आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में राज्यमंत्री थे।

दयाशंकर सिंह - फोटो : अमर उजाला

दयाशंकर सिंह: बलिया नगर से विधायक एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है। दयाशंकर सिंह मूल रूप से बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं, जो बलिया से सटा हुआ है। उनकी पढ़ाई-लिखाई और शुरुआती राजनीति बलिया की ही रही है। साभार ए. यू।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने