अवैध असलाह सप्लायर अपराधी अबु सहमा पुलिस मुठभेड़ में बाएं पैर में गोली लगने से घायल,पिस्टल व तमंचा बरामद

अवैध असलाह सप्लायर अपराधी अबु सहमा पुलिस मुठभेड़ में बाएं पैर में गोली लगने से घायल,पिस्टल व तमंचा बरामद

आजमगढ़।  थाना सरायमीर द्वारा अवैध असलाह सप्लायर अपराधी अबु सहमा को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, बाएं पैर में गोली लगने से अपराधी हुआ घायल, पिस्टल व तमंचा बरामद।

#अपराधी का नाम एवं पता
अबु सहमा पुत्र मो ईसा निवासी पोटरिया थाना सरायख्वाजा उम्र 28 वर्ष

#बरामदगी -
01 अवैध पिस्टल 32 बोर, 01 अवैध तमंचा (303 बोर, प्रतिबंधित बोर), 32 बोर 05 खोखा कारतूस, 01(32 बोर जिंदा कारतूस) 01( 303 प्रतिबंधित बोर का)जिंदा  कारतूस , बिना नम्बर की यामाहा R15 मोटरसाइकल।

#घटनास्थल - गांव गाहुखोर श्मशान घाट के पास थाना सरायमीर

घटना का समय - आज सुबह 06.50 से 07.00 के मध्य

#पुछताछ विवरण
नए उम्र के लड़कों को अवैध असलाह तुफैल कुरेशी से लेकर बेचता है। तुफैल कुरेशी 27 मार्च को थाना सरायमीर से जेल गया है जिसके पास से एक पिस्टल 32 बोर बरामद हुई थी। आज यह एक पिस्टल अपने साथ लेकर एक 303 प्रतिबंधित बोर का तमंचा अपनी गाड़ी की सीट के नीचे छिपाया था व कहीं सप्लाई करने जा रहा था,घायल अपराधी वर्तमान में उपचाररत है।

© परमार टाइम्स

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने