रास्ते का रोड़ा बन रहे पति को पत्नि ने देवर संग मिलकर उतारा मौत के घाट

रास्ते का रोड़ा बन रहे पति को पत्नि ने देवर संग मिलकर उतारा मौत के घाट

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के सेक्टर 4 हॉकी ग्राउंड के पास पति द्वारा पत्नी की तेजधार हथियार से हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी जॉनी ओर उसकी भाभी मीना है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ है कि जॉनी के अपनी भाभी मीना के साथ अवैध संबंध थे और उसकी पत्नी मंजू बीच में रोड़ा बन रही थी. इसी कारण जॉनी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मंजू की हत्या की थी. वहीं इस मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

बता दें कि सोनीपत के गांव लिवान निवासी जॉनी ने अपनी पत्नी कि सोनीपत के सेक्टर 4 हॉकी ग्राउंड के पास हत्या कर दी थी. वहीं हत्या करने के बाद पूरे मामले को एक सड़क हादसा दिखा दिया गया था. जब इस मामले में पोस्टमार्टम हुआ तो खुलासा हुआ कि मंजू के शरीर पर तेजधार हथियार से वार कर हत्या की गई है. जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने जॉनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था.

वहीं इस मामले में पुलिस ने जॉनी व उसकी भाभी मीना को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ है कि जॉनी के अपनी भाभी मीना के साथ अवैध संबंध थे और उसकी पत्नी मंजू उनके बीच में रोड़ा बन रही थी. इसी कारण उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मंजू को मौत के घाट उतारा था. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

मामले मकी जानकारी देते हुए एसआई कुलदीप ने बताया कि सोनीपत के सेक्टर 4 हॉकी ग्राउंड के पास कल मंजू नाम की महिला की हत्या की गई थी. मामले में उसके पति और भाभी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ है कि जॉनी ने अपनी पत्नी की हत्या तेजधार हथियार से की थी. उसके अपनी भाभी मीना के साथ अवैध संबंध थे और अवैध संबंधों के बीच में रोड़ा बन रही थी. जिसके बाद जॉनी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. वहीं अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए है. दोनों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साभार न्यूज 18.

हत्यारोपी देवर व भाभी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने