कांग्रेस नेत्री व अभिनेत्री ने पुलिस अधीक्षक पर लगाया गंभीर आरोप, जानें क्या था मामला

कांग्रेस नेत्री व अभिनेत्री ने पुलिस अधीक्षक पर लगाया गंभीर आरोप, जानें क्या था मामला

बुलंदशहर । अभिनेत्री और कांग्रेस नेता अर्चना गौतम ने कलक्ट्रेट पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। उनका आरोप है कि सिकंदराबाद कोतवाली के गांव प्रानगढ़ में दलित परिवार पर हमला करने के एक आरोपित की गिरफ्तारी के बारे में एसएसपी से बात की थी।

मोबाइल पर वार्ता के दौरान नोकझोंक हो गई।
कलक्ट्रेट में धरना देने की घोषणा

अर्चना गौतम ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सिकंदराबाद कोतवाली के गांव प्रानगढ़ में होली पर दलित परिवार पर दबंगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया था। जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपित को अभी तक गिरफ्तार भी नहीं किया है। उन्होंने एसएसपी से चौथे आरोपित की गिरफ्तारी के बारे में मोबाइल पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने अनुचित शब्द का प्रयोग किया। उन्होंने मंगलवार को कलक्ट्रेट में धरना देने की घोषणा की।
एसएसपी ने किया आरोप से किया इन्कार
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आरोप निराधार है। अर्चना खुद असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहीं थीं। प्रानगढ़ मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं। चौथे आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
अर्चना ने हस्तिनापुर सीट से लड़ा था चुनाव
अर्चना गौतम में विधानसभा चुनाव में मेरठ की हस्तिनापुर (सुरक्षित) सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्‍हें मात्र 1519 वोट ही मिले और वह चुनाव हार गईं। चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका वाड्रा व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में उनके पक्ष में रोड शो भी किया था। अर्चना गौतम ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हसीना पार्कर सहित हिंदी और कई साउथ की फिल्मों में अभियन कर चुकी हैं। साभार जेएनएन।

अर्चना गौतम एवं प्रियंका गांधी,फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने