अनुशासनहीनता मामले में पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह कई पदाधिकारी सपा से निष्कासित

अनुशासनहीनता मामले में पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह कई पदाधिकारी सपा से निष्कासित

गाजीपुर। एमएलसी चुनाव को लेकर गहमा-गहमी बढ़ती जा रही है। सपा की ओर से मंगलवार को पार्टी विरोधी कार्य और अनुशासनहीनता में कई लोगों को निष्कासित कर दिया गया। सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के आदेशानुसार एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी का विरोध करने पर ब्लाक प्रमुख देवकली के प्रतिनिधि उपेंद्र यादव, पूर्व प्रमुख मरदह व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय यादव, राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी रमेश यादव और पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे वह कितना ही बड़ा नेता व पदाधिकारी हो पार्टी उस पर कार्रवाई करने में हिचकेगी नहीं। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने