गाजीपुर। गेहूं केवल पंजीकृत किसानों से ही खरीदा जाएगा। यह बात क्रय केंद्रों की तैयारियों के संबंध में जिला पंचायत सभागार में बुधवार को हुई बैठक में जिलाधिकारी जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से खरीद शुरू होनी है, उससे पहले क्रय केंद्रों पर जरूरी बंदोबस्त कर लिए जाएं। कार्यशाला में नहीं पर वंजारीपुर के लेखपाल अतुल सिंह व सेवठा के विनोद यादव का एक दिन का वेतन रोक दिया गया जबकि सुखडेहरा के क्रय केंद्र प्रभारी को बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे तक डीएम ने अपने आवास पर तलब किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर ई-पॉस मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, छनना, विनोइंग फैन, पावर डस्टर आदि की व्यवस्था कर ली जाए। खरीद एजेंसियों के जिला प्रभारियों से कहा कि वे समय रहते सारे बंदोबस्त कर लें और पहली अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू करवा दें। पिछले साल जिन किसानों ने गेहूं बेचा था, उनसे संपर्क करके पंजीकरण करा दें। कोई किसान जानकारी के अभाव में बिना पंजीकरण के केंद्र पर गेहूं बिक्री करने आता है तो उसका मौके पर ही पंजीकरण कराएं। तत्काल सत्यापन कराकर गेहूं की तौल कराएं। बिना पंजीकरण के किसी से गेहूं नही लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने क्रय केंद्रों से कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर जांच कराई जाएगी और कार्रवाई होगी। सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जिन केंद्रों पर पिछले वर्ष गेहूं की संतोषजनक खरीद नहीं हुई थी, वहां विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने एआर को-ऑपरेटिव को सभी केंद्रों की जांच करके सुविधाएं दुरुस्त कराने को कहा।
आधार लिंक्ड बैंक खाते में किया जाएगा गेहूं के मूल्य का भुगतान
गाजीपुर। किसानों को गेहूं के मूल्य का भुगतान आधार लिंक्ड बैंक खाते में किया जाएगा। डीएम ने कहा कि किसान सीबीएस बैंक में ही खाता खुलवाएं और खाता आधार सीडेड हो। गेहूं खरीद में आ रही समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व एके सिंह ने गेहूं खरीद एक अप्रैल से 15 जून अवकाश को छोड़कर रोजाना सुबह नौ से शाम छह बजे तक की जाएगी। अबकी समर्थन मूल्य 2015 प्रति क्विंटल निर्धारित है। किसान किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साभार ए. यू।
![]() |
डीएम:मंगला प्रसाद सिंह |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें