डीएम के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित रहें चिकत्सकों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश

डीएम के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित रहें चिकत्सकों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश

आजमगढ़ । भ्रमण पर निकले डीएम बुधवार की देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलसा पहुंचे। इस दौरान वहां गंदगी मिलने पर सीएमओ को निर्देश दिया कि एक विशेष सफाई अभियान सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाकर साफ-सफाई करायी जाय।

ड्यूटी पर तैनात पांच चिकित्सकों में से दो चिकित्सक स्नेहा सिंह गाइनोलॉजी, आशीष सिंह जनरल सर्जन के अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने इनके खिलाफ मेडिकल काउंसिल में कार्रवाई कराने के लिए सीएमओ को निर्देश दिये एवं इनके रजिस्ट्रेशन को भी रद्द करने के लिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खाली पड़ी जमीन पर नजदीकी गौशाला से खाद मंगाकर उसमें खाद डालकर खेती योग्य जमीन तैयार करें। उसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा सब्जियां उगाई जाय, जिसकी धनराशि का उपयोग गौशाला केंद्रों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जाय।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिया कि सप्ताह में कम से कम एक दिन निरीक्षण कर अस्पताल की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। इस मौके पर एसडीएम बूढ़नपुर, सीएमओ डा. आईएन तिवारी, एसीएमओ डा. एके सिंह आदि उपस्थित रहे। साभार ए. यू।

डीएम:आजमगढ़

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने