पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर

पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर

हापुड़ । बुलंदशहर जिले के थाना खुर्जा नगर में 11/12 दिसंबर 2020 की रात पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत के मामले में थाना हापुड़ देहात प्रभारी निरीक्षक मिथलेश उपाध्याय पर गाज गिरी है।

हाईकोर्ट के आदेश पर खुर्जा नगर थाने में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक समेत 11 आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस कार्रवाई के बाद एसपी ने प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है।

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि इस मामले में जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव शहजादपुर कनैनी निवासी सुरेश देवी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर करते हुए बताया था कि छह दिसंबर 2020 को उसके पुत्र सोमदत्त उर्फ सोनू को खुर्जा नगर पुलिस पकड़ कर थाने ले गई थी। सोनू ने आपसी सहमति से अंतरजातीय विवाह किया था।

खुर्जा नगर कोतवाली में 11/12 दिसंबर 2020 की रात पुलिस ने सोनू की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी थाने में ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया और लाश घरवालों को नहीं सौंपी। बल्कि पुलिस ने ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।

पीड़िता ने पुलिस कस्टडी में हत्या करने का आरोप लगाया था। जबकि, पुलिस इसे खुदकशी बता रही है। मामले की न्यायिक जांच की गई, जिसमें पुलिस कस्टडी में मौत के आरोप की पुष्टि की गई है। युवक की मौत के लिए पुलिस को जवाबदेह ठहराया गया है। इसके चलते ही प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दायर की गई थी याचिका

एसपी ने बताया कि मामले में सुरेश देवी ने इलाहाबाद हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। मामले में न्यायालय ने छह जनवरी 2021 को जिला न्यायाधीश बुलंदशहर द्वारा मामले की जांच के आदेश जारी किए थे। जिला न्यायाधीश की जांच में पाया गया कि सोनू की पुलिस हिरासत में हत्या हुई थी। 25 मार्च 2022 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपर मुख्यसचिव गृह विभाग उत्तर प्रदेश को इस मामले में तलब किया था। इसके साथ मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी भी मांगी गई थी। साभार जेएनएन।

प्रभारी निरीक्षक मिथलेश उपाध्याय

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने