एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी कर भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों को भेजा जाएगा जेल,दयाशंकर सिंह

एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी कर भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों को भेजा जाएगा जेल,दयाशंकर सिंह

जौनपुर । प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह हाईटेक करते हुए गांवों तक लग्जरी बसे चलेंगी।

वह मंगलवार की देर शाम को जौनपुर सुल्तानपुर जिले की सीमा पर स्थित पूर्वांचल के प्रसिद्ध बिजेथुआ धाम में मत्था टेकने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के दीमक को हमेशा के लिए खत्म किया जाएगा । इस मामले में अधिकारी और कर्मचारी जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि जौनपुर के एआरटीओ कार्यालय में भी ऐसी तमाम गंभीर शिकायतें आई है। जिसके  जिले के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
इसके पहले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह आधा दर्जन विधायकों के साथ बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र के अर्सिया स्थित पैतृक आवास पर पहुंच कर उनके परिवार के लोगों से बातचीत की इस मौके पर शाहगंज के विधायक रमेश सिंह, बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी, कादीपुर विधायक राजेश गौतम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
शाहगंज रोडवेज बस डिपो होगा हाईटेक
जौनपुर के शाहगंज के नव निर्वाचित विधायक रमेश सिंह ने बुधवार को  नगर के डाकबंगला में जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं से रूबरू हुए। सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याएं सुनाई। विधायक ने सभी की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और अतिशीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। विधायक  ने बीजेपी सरकार की कई लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से उसका लाभ लेने की अपील किया। वही
शाहगंज नगर में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए विधायक जी जनता से वादा करतें हुए शाहगंज तहसील क्षेत्र में एक नया बस डिपो निर्माण कराने का आश्वासन दिया।

प्रेस वार्ता करते दयाशंकर सिंह

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने