लखनऊ । पांचों राज्यों में चुनावसंपन्न । यूपी इकलौता ऐसा राज्य बचा था जहां पर सातवें चरण की वोटिंग बाकी थी और यहां भी अब मतदान पूरा हो चुका है। ऐसे में सभी को 10 मार्च का इंतजार है, लेकिन नतीजों से सभी Exit Poll 2022 का इंतजार रहता है, जो कि अब खत्म हो चुका है। जैसा कि आप जानते हैं कि वोटिंग शुरू होने से अलग-अलग एजेंसियों के ओपिनियन पोल पहले ही सामने आ चुके हैं। तो चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं Exit Poll 2022 और ये भी बताएंगे इनके आंकड़े उन ओपिनियन पोल्स से कितने अलग हैं, जो मतदान शुरू होने से पहले दिखाए गए थे:
ओपिनियन पोल चुनाव पूर्व कराए जाते हैं। जैसा कि नाम से ही जाहिर है इसमें जनता की राय ली जाती है। लोगों से पूछा जाता है क्या वे किसी कोर पार्टी के वोटर हैं, उनसे प्रदेश के ज्वलंत मुद्दे पूछे जाते हैं। एक खास बात यह है कि ओपिनियन पोल में सभी लोगों को शामिल किया जाता है, चाहे वह वोटर हो या न हो।
मतदान करने के बाद जब लोग बाहर निकलते हैं तो अलग-अलग एजेंसियां अपने-अपने तरीके से वोटर्स से बात करके जानने की कोशिश करती हैं कि उन्होंने किस पार्टी को वोट दिया। यहां गौर करने की बात है कि एग्जिट पोल में केवल वोटर ही हिस्सा लेते हैं। Exit Poll मतदान खत्म होने के बाद ही दिखाए जा सकते हैं।
तो चालिए और का फर्क तो हमने जान लिया। अब जानते हैं मतदान के पूर्व यानी ओपिनियन पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिख रही थीं और अब यानी मतदान के बाद एग्जिट पोल में किस दल की क्या स्थिति है।
विकास, कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, महंगाई, रोजगार, समेत तमाम कई मुद्दे उठे. इस बीच एक बात रही कि मुख्य मुकाबला किसके बीच है. बसपा की की प्रासंगिता बची है कि नहीं इस पर भी सवाल उठे. आज जब मतदान खतम हो चुके हैं, तो सवाल यही उठ रहा है कि बसपा कहां खड़ी है. एग्जिट पोल की बात करें तो Poll of Polls के मुताबिक बसपा कहीं भी मुकाबले में नजर नहीं आ रही है. एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक बसपा को महज 10 से 15 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी गठंधन को 260, सपा गठबंधन को 128, कांग्रेस को 3, और अन्य को दो सीटें मिल सकती हैं.
My-Axis के मुताबिक इस बार भी बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रही है, सर्वे के मुताबिक 288-326 सीटें मिल सकती हैं. सपा को 71-101 सीट, बसपा को 10-12 सीटें मिलती दिख रही हैं. कोंग्रस को 3 सीटें मिल सकती हैं.
रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल केमुअतबिक 262 से 277 सीटें मिलती दिख रही है. समाजवादी पार्टी को 119-134 सीटें और बसपा को 7-15 व कांग्रेस और अन्य को 2-7 सीटें मिल रही है. अब तक चार एजेंसी द्वारा किये गए सर्वे का एग्जिट पोल सामने आ चुका है. मेट्रीज़ के मुताबिक बीजेपी को 262-270 सीटें मिल सकती हैं. सपा को 119-140, बसपा को 7-15 और अन्य को 2-7 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा ETG-Research के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 230-245, सपा 150-165, बसपा 5-10, कांग्रेस 2-6 और अन्य 2-6 सीटें मिलेंगी.
उधर NewsX का एग्जिट पोल भी यही बता रहा है कि 2022 में एक बार फिर योगी की ही सरकार आ रही है. NewsX के मुताबिक बीजेपी को 211-225, सपा को 146-160, बसपा को 14-24, कांग्रेस 4-6 और अन्य को कोई भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. अगर P-Marq के एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी को 240, सपा को 140, बसपा को 17 और कांग्रेस को चार सीटें मिलती दिख रही हैं. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 236, सपा को 145, बसपा को 17, कांग्रेस को 5 और अन्य को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है है।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें