लखनऊ । भदवाना गांव में 22 वर्षीय नवविवाहिता सरिता की पति और ससुरालीजन ने मंगलवार दोपहर पीट-पीटकर हत्या कर दी। सरिता की मौत के बाद उसका शव कमरे में बंद कर भाग निकले।
पड़ोसियों ने घटना की जानकारी मृतका के मायकेपक्ष को दी। मायकेपक्ष पुलिस के साथ पहुंचे दरवाजा का कुंडा तोड़ा गया तो कमरे में खून से लथपथ हालत में शव पड़ा मिला। पुलिस ने पति और ससुर समेत अन्य ससुरालीजन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
मलिहाबाद के फूलचंद्र खेड़ा में रहने वाले राम सनेही राजपूत किसान हैं। उनकी बेटी सरिता का विवाह बीती 30 जनवरी को भदवाना में रहने वाले महेंद्र के साथ हुआ था। मंगलवार दोपहर महेंद्र और उनके परिवारजन का सरिता से झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान पीट-पीटकर सरिता की हत्या कर दी। इसके बाद महेंद्र और परिवारजन घर के मुख्य गेट का कुंडा बंद कर भाग निकले। मोहल्ले वालों ने घटना की जानकारी फूलचंद्र खेड़ा में रहने वाले सरिता के पिता को दी। सूचना मिलते ही सरिता के घरवाले पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में कुंडा तोड़ा गया तो कमरे में बेडपर खून से लथपथ हालत में शव पड़ा था।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रामसनेही ने बताया कि शादी के बाद से महेंद्र और उसके घरवाले दहेज की मांग को लेकर आए दिन प्रताड़ित करते मारते पीटते थे। कई बार उनकी मांग भी पूरी की गई। एक हफ्ते से दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर महेंद्र उसके भाई रामचंद्र, पिता रामेश्वर और अन्य लोगों ने पीट-पीटकर बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद भाग निकले। इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह ने बताया कि रामसनेही की तहरीर पर महेंद्र और उसके परिवारजन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। साभार जेएनएन।
सरिता, मृत महिला |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें