जौनपुर । यूपी विधानसभा चुनाव 2022 लड़ रहे हैं एक प्रत्याशी राजधानी लखनऊ में हनी ट्रैप का शिकार हो गए। अपने साथ ही हुई घटना की इसकी शिकायत नेता ने अब नजदीकी थाने में दर्ज कराई है। अब पुलिस भी मामला दर्ज करने के बाद इसकी जांच में जुट गई है।
खबर है कि पीड़ित प्रत्याशी जौनपुर के है और माधवगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और लखनऊ के विभूति खंड में उनका निवास है। आरोप है कि एक युवती ने उनको वीडियो कॉल किया और जब उन्होंने फोन उठाया तो थोड़ी देर बाद युवती ने अश्लील बातें करनी शुरू कर दी।
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि फोन काटने के बाद उनके फोन पर अश्लील फोटो आ गई जिसके बाद युवती ने विधानसभा प्रत्याशी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। हालांकि इसके बाद प्रत्याशी ने विभूति खंड थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी कासिम अब्दी ने कहा कि जौनपुर निवासी जो माधवगढ़ विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी हैं उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। उनके पास एक नंबर से वीडियो कॉल आया था जिसके बाद युवती ने अश्लील बातें शुरू कर दी। जो अश्लील फोटो उनके पास आई है उसके जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई और उनसे पैसे मांगे गए।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे फेज में 10 जिलों की 57 सीटों पर 676 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां 3 मार्च को वोटिंग होनी है। साभार डीएन 360।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें