आजमगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया में बेसिक हेल्थ वर्कर के पद पर तैनात दिनेश कुमार (40) पुत्र बलिहारी की शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
बेटे की मौत के बाद पिता ने किसी साजिश का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी दिनेश कुमार वर्ष 2013 से बेसिक हेल्थ वर्कर के पद पर तैनात थे। अस्पताल में शुक्रवार की रात पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें वह भी शामिल हुए थे। भोजन के बाद रात 11 बजे दिनेश घर पहुंचे तो उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिवार वालों ने बताया कि जिन लोगों ने पार्टी की थी उनसे संपर्क करने पर बताया गया कि दिनेश ने शराब का सेवन कर लिया है, जबकि दिनेश पूरी तरह नशा से दूर रहते थे। ऐसे में संभव है कि किसी ने उन्हें जबरदस्ती ड्रिक कराई हो। पिता ने बताया कि दिनेश की तबीयत खराब होने पर रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से हालत गंभीर देख भोर में आजमगढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। दिनेश के पिता बलिहारी राम ने अतरौलिया थाने में तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम व रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की मांग की है। मृतक का एक पुत्र है। साभार जेएनएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें