अमृतसर । मामला अमृतसर के थाना बी डिवीजन के अधीन आती चौकी शहीद उधम सिंह नगर के इलाका मुरब्बे वाली गली का है जहां सिमरन कौर नाम की महिला ने बताया कि उसको और उसके माता-पिता पर उसके पति नवदीप सिंह की तरफ से उन्हें बुला कर दातर के साथ जानलेवा हमला कर उनकी माता और पिता को बुरी तरह के साथ जख्मी कर दिया गया है जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
उसने बताया कि उसका पति नशो के लिए उससे पैसे की मांग करता था जिसके चलते जब उसके पिता ने पैसे देने से मना कर दिया। उसकी तरफ से उन पर जानलेवा हमला कर उसे जान से मारने की कोशिश की है। इस संबंधी चौकी शहीद उधम सिंह नगर में शिकायत दर्ज करवा इंसाफ की मांग की है।
इस संबंधी बातचीत करते पुलिस अधिकारी गुरमेज सिंह ने बताया कि उन्हें सिमरन कौर की तरफ से शिकायत मिली है कि उसके पति की तरफ से जानलेवा हमला किया है जिसकी सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साभार पीके।
![]() |
सिमरन कौर : पीड़ित महिला |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें