पुलिस बर्बरता के शिकार हुए ग्रामीणों की जांच के लिए पहुंचे सीओ ने ग्रामीणों से लिया बयान,निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा

पुलिस बर्बरता के शिकार हुए ग्रामीणों की जांच के लिए पहुंचे सीओ ने ग्रामीणों से लिया बयान,निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा

गाजीपुर । जनपद के जमानिया विधानसभा के भैदपुर गांव  में पुलिस बर्बरता के शिकार हुए ग्रामीणों की जांच के लिए पूर्व विधायक सुनीता सिंह  की पहल पर जौनपुर के केराकत सीओ के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है.

इस जांच के दौरान सीओ जौनपुर में सभी पीड़ितों का एक-एक कर बयान दर्ज किया गया. साथ ही पीड़ितों ने अपना जख्म भी दिखला कर पुलिस के बर्बरता की कहानी को बयां किया. इस पुलिस की बर्बरता में पुलिस कर्मियों ने महिलाओं के साथ ही गर्भवती को भी नहीं बख्शा था. और पुलिसिया तांडव के बाद उन पर कार्रवाई करते हुए 20 पुरुष और 6 महिलाओं को जेल की सलाखों तक पहुंचा दिया था. इस दौरान सीओ केराकत ने उन्हें आश्वस्त किया है कि निष्पक्ष जांच करवा रिपोर्ट ऊपर देंगे ताकि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके.

गर्भवती महिला ने सीओ को बताई पुलिस बर्बरता की कहानी

जौनपुर जनपद के केराकत सीईओ शुभम तोदी सोमवार को बस्ती में पहुंचे और बस्ती में पीड़ित लोगों से एक-एक कर जानकारी ली और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा भी दिया. इस दौरान पीड़ित ग्रामीणों ने एक-एक कर पुलिस की बर्बरता की कहानी अपनी जुबानी शुभम तोड़ी के सामने बताई. इस दौरान सीओ केराकत ने पीड़ितों के घरों में भी घूम घूम कर जायजा लिया. इस दौरान सीओ केराकत को कई घरों में पुलिस की लाठियों के टुकड़े भी मिले जो उनकी बर्बरता की कहानी बयां कर रहे थे. वहीं इस घटना की पीडित एक गर्भवती ने बताया कि वह 2 दिन पूर्व अपनी ससुराल बिरनो से अपने मायके आई हुई थी, और पुलिस घर में घुसी और उसे भी नहीं छोड़ा. जिसके चलते उसने अपने बच्चे को भी खो दिया है .

क्‍या हुआ था 13 मार्च की रात

बताते चलें कि 13 मार्च की रात जमानिया थाना क्षेत्र के पांडेपुर मोड़ के पास मुसहर समाज के कुछ लोग अपनी मजदूरी के पैसे का बंटवारा कर रहे थे. इसी दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन पर चोरी का आरोप लगाते हुए पैसा छीनने का प्रयास किया.जिस पर उन मजदूरों से पुलिस कर्मियों की हाथापाई हो गई. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मुसहर बस्ती में जमकर उपद्रव किया और इसी उपद्रव को लेकर जमानिया की पूर्व विधायक और बीजेपी नेता सुनीता सिंह ने आईजी वाराणसी और कमिश्नर से शिकायत की थी. उन्होंने किसी गैर जनपद के अधिकारियों से इसकी जांच की मांग की थी. उसी मांग के क्रम में जौनपुर जनपद के केराकत के सीओ शुभम तोड़ी के द्वारा मामले की जांच की गई है . सीओ ने लोगों को विश्वास दिलाया है की जांच पर भरोसा रखें और उन्हें न्याय जरुर दिलाएंगे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने