कानपुर । सीएम योगी के दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही यूपी पुलिस एक्शन में दिखने लगी है। अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कानपुर पुलिस ने भी कार्रवाई तेज कर दी है।
पुलिस ने एक एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ ढाबा को गिरफ्तार कर लिया। ढाबा के खिलाफ एक दर्जन से भी अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।
बताया जा रहा है देर रात नवाबगंज इलाके में यह मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली ढाबा के पैर में लगी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को ढाबा के पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस मिले हैं। डीसीपी पश्चिमी बीजीटीएस मूर्ति के अनुसार स्वॉट टीम और नवाबगंज थाने की पुलिस ने गंगा बैराज से बिठूर रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर जा रहे दो संदिग्ध लोगों को रोका तो वे वहां से भागने लगे। यही नहीं उन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान ढाबा के पैर में एक गोली लगी और वह वहीं गिर गया। जबकि उसका दूसरा साथ अंधेरे में भाग निकला।
घायल ढाबा को इलाज के लिए हैलट अस्पताल ले जाया गया है। डीसीपी पश्चिम ने बताया कि उससे पूछताछ के आधार पर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जाएगा। साभार एचटी।
![]() |
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें