पुत्र वधू से ससुर के अवैध संबंध के शक में बेटे ने कर दी हत्या

पुत्र वधू से ससुर के अवैध संबंध के शक में बेटे ने कर दी हत्या

भिवाड़ी । बहरोड़ के पटेल नगर निवासी स्टेशनरी व्यापारी विक्रम की हत्या को उसके पिता व पत्नी ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने मृतक विक्रम के पिता बलवंत सिंह व पत्नी पूजा को गिरफ्तार किया है।

अवैध संबंधों के चलते विक्रम की हत्या की गई थी। आरोपित बलवंत बहरोड़ व्यापार मंडल का पूर्व अध्यक्ष रह चुका है। पुलिस के अनुसार बहरोड़ के पटेल नगर निवासी विक्रम छह मार्च की सुबह अपने घर में लहूलुहान हालत में पड़े मिले थे। स्वजन उन्हें एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। स्वजन विक्रम के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान गले पर रस्सी व सिर में चोट के निशान देखकर मृतक की ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस ने चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया था। एफएसएल टीम ने भी शव का निरीक्षण किया था। बहरोड़ थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पिता व पत्नी ने कर दी थी हत्या: पुलिस ने जांच शुरू की तो विक्रम की पत्नी पूजा व उसके पिता बलवंत के बीच अवैध संबंधों की जानकारी सामने आई। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ की तो हत्या की वारदात से पर्दा उठ गया। पुलिस के अनुसार वारदात की रात विक्रम ने अपने पिता व पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद गुस्से में आकर कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान पूजा व बलवंत ने रस्सी से गला घोंट व सिर में चोट मारकर विक्रम की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने