जालोर। जालोर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र के रामसिन रोड स्थित एक होटल एवं स्पा सेंटर पर बोगस ग्राहक भेजकर भीनमाल थाना पुलिस ने दबिश में होटल व स्पा सेंटर संचालक समेत छह जनों एवं वेश्यावृत्ति में लिप्त चार युवतियों को गिरफ्तार किया है।
जालौर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि भीनमाल थाना क्षेत्र में रामसीन रोड़ स्थित राजस्थान होटल के संचालक उत्तम सिंह एवं शैलेंद्र सिंह तथा स्पा सेंटर संचालक ललित कुमार द्वारा बाहर से वेश्यावृत्ति के लिए युवतियों को बुलाकर होटल एवं स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चलाए जाने के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर एक टीम गठित कर पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर सूचना की तस्दीक की गई। बोगस ग्राहक की सूचना पर पुलिस टीम ने होटल एवं स्पा सेंटर में दबिश दी। दबिश के दौरान वेश्यावृत्ति का धंधा करते कर्नाटक, मुम्बई व अजमेर की चार युवतियों, होटल संचालक उत्तम सिंह पुत्र डूंगर सिंह (29) निवासी थाना बागरा, शैलेंद्र सिंह पुत्र बाबूलाल (54) निवासी कालंद्री, स्पा सेंटर संचालक ललित कुमार पुत्र गोरधन राम (32) निवासी थाना भीनमाल एवं 3 अन्य सूरज कुमार पुत्र आईदान राम (29) व गुमान पुत्र पीराराम (22) निवासी भीनमाल एवं रमेश कुमार पुत्र कानाराम मेघवाल (22) निवासी थाना समदड़ी जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर ग्राहक से दलाल के द्वारा प्राप्त राशि व वेश्यावृत्ति में प्रयोग में ली गई सामग्री जब्त की जाकर पीटा एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। साभार हि.स।
![]() |
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें