वाराणसी । जनपद में लॉन संचालक की जौनपुर में हत्याकर शव को जलाने की कोशिश की गई है। सनसनीखेज वारदात से वाराणसी के कारोबारियों का गुस्सा फूट पड़ा। कारोबारियों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस और कारोबारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। कारोबारियों का कहना है कि मौके पर पुलिस कमिश्नर और डीएम आएं और हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दें। पुलिस कारोबारियों को मनाने की कोशिश में जुटी है।
जौनपुर के केराकत में सोमवार को वाराणसी के पहड़िया निवासी लॉन संचालक 42 वर्षीय बृजेश सिंह का शव बरामद किया गया था। शरीर पर ईंट से ताबड़तोड़ कई वार करने के निशान मिले। पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर भी ईंट से कई वार किए गए थे।
शव को जलाने का भी प्रयास किया गया। पुलिस को शव के पास से कोई ऐसा कागजात नहीं मिला जिससे पहचान हो सके। मंगलवार की सुबह अखबारों में खबर छपने के बाद बृजेश के परिजन केराकत कोतवाली पहुंचे।
छोटे भाई कमलेश सिंह ने बताया कि बृजेश लॉन का संचालन करते थे। रविवार की दोपहर लॉन में बुकिंग होने के कारण शाम में साढ़े आठ बजे स्कूटी से घर आए। फोन कर अपनी कार मंगाई और घर से निकल गए। देर रात तक नहीं लौटने पर परिजनों ने लालपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मंगलवार की सुबह बृजेश की हत्या की जानकारी मिलने पर दर्जनों की संख्या मे लोग केराकत कोतवाली पहुंचे। जौनपुर मोर्चरी हाउस में शव देख पहचान की।
केराकत कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि घटनास्थल सोहनी से वाराणसी जाने वाली सड़क पर लगे तीन सीसीटीवी की पड़ताल से पता चला कि कार बनारस की तरफ से आई और आधे घंटे बाद वापस लौट गई। फिलहाल यह पता नहीं चल सका कि बृजेश की हत्या क्यों की गई। इस बीच व्यापारी की वैगनआर कार जली हुई अवस्था में शंकरपुर गौरा रिंग रोड पर बरामद हुई।
इधर वाराणसी में कारोबारी की हत्या से आक्रोशित व्यापारियों ने पहड़िया चौराहे के आसपास की दुकानें बंदकर हत्यारों की गिरफ्तारी व हत्या के कारणों के खुलासे की मांग करने के साथ पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें