गोरखपुर । गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सहजनवा निवासी दो बच्चे का पिता दूसरी पत्नी को लेकर अचानक घर पहुंच गया। दूसरी महिला के साथ आने पर परिवार में हड़कंप मच गया।
रात भर घर पर और दिन में थाने पर इसे लेकर जमकर पंचायत हुई। बात फिर भी नहीं बनी तो पुलिस ने पति का शांति भंग में चालान किया है।
यह है पूरा मामला
सहजनवां थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी 15 मई 2014 को खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। युवक के दो बच्चे हैं और वह बैंगलोर में कारपेंटर का कार्य करता है। करीब आठ माह पूर्व युवक पड़ोस के एक युवती के संपर्क में आ गया। दोनों ने चोरी से मंदिर में शादी कर ली। युवती शादी को छिपा कर अपने मायके में रहने लगी और युवक ने भी शादी की बात को छिपा लिया। अब युवक दूसरी पत्नी को लेकर घर पहुंचा तो स्वजन हतप्रभ रह गए। युवक ने युवती को अपनी दूसरी पत्नी बताया, जिसे सुनते ही पहली पत्नी ने मायके वालों को बुला लिया।
रात भर हुई पंचायत फिर भी नहीं बनी बात
रात में ही मायके के लोग पुत्री के ससुराल पहुंचें और देर रात तक पंचायत हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला। सुबह पहली पत्नी ने पति पर दूसरी शादी करने व मारपीट करने की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। पुलिस युवक और दूसरी पत्नी को थाने पर बुलाया। काफी देर तक पंचायत चली, लेकिन युवक और दूसरी पत्नी एक साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। समाधान नहीं होने पर युवक का चालान कर दिया गया।
पुलिस बोली
सहजनवा थाने के प्रभारी निरीक्षक अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि पहली पत्नी और पति के बीच कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। युवक को शांति भंग में पाबंद किया गया है। साभार जेएनएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें