कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से शादी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां पर धूम-धाम से बारात लड़की वालों के दरवाजे पर पहुंची.दुल्हा खुश था, बाराती झूम रहे थे तभी अचानक से हंगामा मच गया.
दरअसल जब निकाह के वक्त काजी ने दुल्हन से पूछा कि क्या दूल्हा कुबूल है, दुल्हन ने तपाक से कहा कि नहीं मुझे दूल्हा कुबूल नहीं हैं. आप मुझपर दबाव नहीं बना सकते. इसके बाद वहां पर हंगामा हो गया. दुल्हन ने फोन कर तुंरत पुलिस को बुला लिया.
कुशीनगर में इस तरह की पहली घटना
मामला कुशीनगर जिले के रामकोला थानाक्षेत्र के विशुनपुरा गांव का है जहां के रहने वाले मुस्तफा की बेटी की शादी नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नंदन छपरा के रहने वाले गयासुद्दीन के बेटे अजहरूद्दीन से तय हुई थी. बारात आने तक सबकुछ ठीक था. सोमवार को दिन में बारात आई. बारातियों की जमकर खातिरदारी भी हुई, लेकिन जब बारी निकाह की आई तो दुल्हन ने निकाह करने से साफ इनकार कर दिया. ये बात जैसे ही सामने आई तो हंगामा हो गया. दुल्हन के घरवालों ने समझाने बुझाने की कोशिश की तो दुल्हन ने पुलिस को फोन कर दिया और अपनी शादी जबरन कराने की शिकायत कर दी.
पुलिस के बीच बचाव से सुलझा मसला
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पहले तो दोनों पक्षों को समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो फिर सबको लेकर थाने आई. यहां जब लड़की से पूछताछ की गई तो उसने अपने प्रेमी के साथ शादी की जिद ठान ली. लड़की ने रामकोला वार्ड नंबर 10 निवासी एक युवक को अपना प्रेमी बताया और उसे बुलाने पर अड़ गई. लड़की को ना मानते देख पुलिस ने लड़की के प्रेमी को बुलाया और थाना परिसर में ही दोनों का निकाह करा दिया जिसके बाद बारात को बैरंग वापस लौटना पड़ा. साभार ज़ी मीडिया।
![]() |
निकाह के समय की तस्वीर |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें