महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति और ससुर को उतारा मौत के घाट

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति और ससुर को उतारा मौत के घाट

रांची । झारखंड के जमशेदपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें प्यार में बाधक बनने पर एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति और ससुर को मौत के घाट उतार दिया.

स्थानीय लोगों की सूचन पर बागबेड़ा थाना की पुलिस ने घर से पिता-पुत्र का शव बरामद किया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने हत्या की आरोपी महिला दीपा को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने से पहले महिला प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी. अचानक पति ने यह सब देख लिया. इसका विरोध किया तो पत्नी दीपा (32 वर्ष) ने प्रेमी जितेन (30 वर्ष) के साथ मिलकर पति राजू मोहंती (38 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी.

इसके बाद बाहर दुकान में सो रहे ससुर सुशील मोहंती (65 वर्ष) को भी मार डाला. वहीं पिता-पुत्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आरोपी महिला चार बेटियों की मां है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार पति और ससुर की हत्या करने के बाद पत्नी दीपा ने शव को कमरे में रखा. इसके बाद फिर अपने प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाया. जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिलवाणन ने बताया कि दीपा और उसके प्रेमी जितेन ने मिलकर राजू मोहंती व उसके पिता सुशील मोहंती की गला दबाकर हत्या की है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जितेन दो माह से दीपा के मकान में किराये पर रह रहा था. इस बीच दोनों में प्रेम हो गया था. दोनों को शारीरिक संबंध बनाते राजू ने देख लिया था. साभार एल.एम।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने