मानवता हुई शर्मसार,महिला यात्री से बस के चालक, कंडक्टर और क्लीनर ने किया सामूहिक दुष्कर्म

मानवता हुई शर्मसार,महिला यात्री से बस के चालक, कंडक्टर और क्लीनर ने किया सामूहिक दुष्कर्म

इंदौर । मध्य प्रदेश के धार जिले की मनावर तहसील में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ बस में एक महिला यात्री से बस के चालक, कंडक्टर और क्लीनर ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इस घटना के सामने आने के बाद प्रदेश में महिला सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं .

मनावर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि एक महिला यात्री कुक्षी से लोंगसरी जाने के लिए भगवती ट्रेवल्स की बस में बैठी थी. बस में और ही यात्री सवार थे. बस चालक , कंडक्टर व क्लीनर ने उक्त महिला सवारी को लोंगसरी गांव न उतारने हुए लोंगसरी गाँव निकल जाने की बात कह कर गंधवानी उतारने की बात कही.

लेकिन महिला को गंधवानी में भी नहीं उतारा और उसे मनावर ले आये. बस को गुलाटी व बालीपुर रोड के बीच सुनसान जगह पर रोक कर महिला के साथ पहले कंडक्टर ने दुष्कर्म किया फिर बस के चालक और क्लीनर ने. महिला के चीखने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीर व बकरियां चराने वाला बस के पास पहुंचे.

महिला ने आप बीती उन लोगों को सुनाई. लोगों ने चालक को तो पकड़ा लिया मगर क्लीनर व कंडक्टर फरार हो गए. वही घटना की सूचना मौजूद लोगो ने मनावर पुलिस थाने को दी.मौके पर पहुंचा कर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बस को जप्त कर लिया है. वहीं महिला के बयान पर पुलिस ने कंडक्टर, चालक और क्लीनर के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. साभार एल.एम।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने