गाजियाबाद/नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों में भाजपा ने इतिहास लिख दिया है. भाजपा प्रचंड जीत के साथ यूपी में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. पूरब से पश्चिम तक यहां बीजेपी के कई बड़े नेता मंत्रियों को जनता ने नकारा है तो कई ऐसे भी रहे जिन्होंने जीत का बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. इनमें गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा भी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा वोट हासिल करने का रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
साहिबाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सुनील शर्मा ने विधानसभा चुनाव 2022 में साहिबाबाद सीट से रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीतने के बाद जनता का अभार जताया है. उन्होंने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि यकीन नहीं हो रहा कि दो लाख वोटों से जीत पाऊंगा. मगर हमारी क्षेत्र की जनता को यकीन था कि मैं दो लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर लखनऊ पहुंचूगा.
जीत का श्रेय जनता और कार्यकर्ताओं को
प्रचंड जीत मिलने के बाद सुनील शर्मा ने कहा कि इस जीत का पूरा श्रेय जनता और कार्यकर्ताओं को है. इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये जनता का प्यार है, जिसने मुझे इतने भारी अंतर से जिताया है. उन्होंने कहा कि इस बड़ी जीत के बाद उन्हें कई बड़े काम कराना है तकि जनता के भरोसे को कायम रखा जा सके.
दूसरी ओर बीजेपी के नोएडा प्रत्याशी पंकज सिंह ने विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल दर्ज की है। पंकज सिंह ने 1.79 लाख वोट से जीत हासिल कर देश का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले महाराष्ट्र के अजीत पवार 1.65 लाख वोट जीते थे।
पंकज सिंह/सुनील शर्मा |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें