भागलपुर । बिहार पुलिस की कारगुजारी लगातार चर्चा में है. सहरसा में शराबबंदी के माखौल उड़ाते वायरल वीडियो का मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक दारोगा यौन शोषण करने के मामले में आ गया.
दारोगा की रंगीन मिजाजी और अय्याशी अब चर्चा में है. इस मामले में थाना में अब तक रपट नहीं लिखी गई है. दारोगा की प्रेमिका रही युवती ने ही तिलकामांझी थाने में मौखिक शिकायत की है.
मामला भागलपुर का है. जहां एक सब-इंस्पेक्टर की प्रेमिका ने दारोगा पर मांग भरने के बाद बिना पत्नी का दर्जा दिए ही सुहागरात मनाते रहने का आरोप लगाया है. गर्भवती होने पर दारोगा ने शादी से इंकार कर दिया. पीड़िता ने अब न्याय की गुहार लगाई है. आरोप लगाते हुए प्रेमिका ने थाना में मौखिक शिकायत की है. इस दारोगा का नाम शक्ति पासवान है. कुछ दिन पहले ही वह कार्य में लापरवाही के मामले में पीरपैंती थाने से निलंबित है. इस दारोगा की प्रेम कहानी और बेवफाई की चर्चा जोर शोर से हो रही है.
पुलिस के सामने बयां किया दर्द
आरोपी सब-इंस्पेक्टर की 25 साल की प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि दारोगा जी ने मांग में सिंदूर भर दिया और उसके बाद सुहागरात मनाते रहे. लेकिन जब वह गर्भवती हुई तो अब मुंह फेर रहे हैं. युवती भागलपुर के ही तिलकामांझी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. युवती ने पुलिस को बताया कि दारोगा ने उसे शादी करने की बात कह उसकी मांग में सिंदूर डाला है. इसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने. जब युवती गर्भवती हो गई तो दारोगा उससे शादी करने से मुकर रहा है. उसने बताया कि इस बात का भी पता चला है कि आरोपी दारोगा लापरवाही करने पर कुछ महीने पहले किसी थाने से निलंबित भी हुआ है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है. लिखित शिकायत दर्ज कराने पर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. साभार न्यूज 18।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें