आजमगढ़ । अतरौलिया थाना क्षेत्र के वैश्यपुर गांव में बृहस्पतिवार की देर रात पैसों के विवाद में पति ने अपनी पत्नी की इतनी पिटाई कर दिया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं मृतका के पिता ने आरोपी पति के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। आरोपी पति की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
अंबेडकरनगर जिले के कटका थाना अंतर्गत गौरी बडाह गांव निवासी श्यामलाल ने 2012 में अपनी पुत्री रेखा (30) का विवाह अतरौलिया के वैश्यपुर गांव निवासी राकेश पुत्र लालजी के साथ किया था। शादी के कुछ वर्षों बाद पति-पत्नी में किसी न किसी बात पर विवाद होने लगा। जिस पर राकेश के घर वालों ने उन्हें अलग कर दिया। घर से अलग कर दिए जाने के बाद राकेश नया मकान बनवाने के लिए अपनी पत्नी रेखा पर मायके से पैसा मांग का लाने को लेकर दबाव बनाने लगा। जिसे लेकर दोनों में आए दिन कहासुनी व मारपीट होने लगी।
बृहस्पतिवार की रात राकेश नशे में धुत होकर घर पहुंचा और पत्नी से पैसों को लेकर विवाद करने लगे। इसी दौरान बात बढ़ गई और उसने लाठी-डंडा के अलावा किचन में रखे लोहे के पलटा से राकेश ने अपनी पत्नी की पिटाई शुरू कर दिया। पति की पिटाई से रेखा अधमरी हो गई। इसके बाद राकेश मौके से फरार हो गया। इलाज के आभाव में उसकी मौत हो गई। सुबह आसपास के लोगों ने मृतका के पिता को घटना की सूचना दी। इसके अलावा प्रधान ने अतरौलिया पुलिस को बताया। सूचना पर मृतका के पिता व पुलिस मौके पर पहुंच गए। पिता ने मृतका के पति के खिलाफ नामजद तहरीर दिया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका दो बच्चों की मां थी। दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। हत्यारोपी पति मौके से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। साभार ए. यू।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें