संदीप गुप्ता
जौनपुर । जनपदीय श्री ऊमर वैश्य समिति जौनपुर के तत्वाधान में होने वाले द्वितीय नि:शुल्क सामूहिक विवाह की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं रविवार को 15 जोड़ों की शादी सृष्टि पैलेस मुंगराबादशाहपुर में सकुशल संपन्न कराई जायेगी, किसी भी शादी वाले जोड़ों से एक भी पैसा नहीं लिया गया है, यह ऊमर वैश्य समिति जौनपुर में होने वाली द्वितीय निःशुल्क सामूहिक शादी का आयोजन होगा।
उपरोक्त बातें जिलाध्यक्ष जगदीश ऊमर वैश्य जी ने कही है, इन्होंने बताया कि 15 जोडों की शादी में स्वजातीय दानदाताओं ने खुलकर मदद किया कुछ लोगों ने गृहस्थी उपयोग हेतु सामान देकर सहयोग किया तो वही अधिकांश स्वजातीय बंधुओं ने नगद राशि के रूप में सहयोग किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित अ0भा0महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनी ऊमर वैश्य ने बताया कि इसके पहले हुए प्रथम नि:शुल्क सामूहिक विवाह में 16 जोड़ों की शादी सकुशल संपन्न कराई गई थी, जिसमें हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी, इस वर्ष होने वाले सामूहिक विवाह के आयोजन हेतु दो पैलेस और एक इंटर कॉलेज की बुकिंग की गई है जिसमें दूरदराज से आने वाले सभी स्वजातीय बंधुओं के रहने, खाने-पीने आदि की व्यवस्थाएं की जाएगी, और वही रविवार को होने वाले 15 शादियों हेतु वर-वधू पक्ष के लिए अलग अलग से 15 रूम भी बुक कराए गए हैं, इस सामूहिक विवाह में देश के कोने कोने में प्रवास कर रहे उमर वैश्य समाज के स्वजातीय बंधुओं का आगमन होना है, शादी में उपस्थित होने के लिए लोग बहुत ही उत्साहित है, इन्होंने ये भी कहा कि ऐसे बड़े आयोजन करने के लिए ऊमर वैश्य समाज के स्वजातीय बंधुओं ने जो हौसला दिखाया है अपने आप में बहुत बड़ी बात है, महामंत्री डॉ0राकेश जी ने कहा कि जिस तरह से समाज में लोगों की सोच सामूहिक विवाह में शादी करने की थी आज उनके लड़के-लड़कियों की शादी सामूहिक विवाह में हो रही है, इस नि:शुल्क द्वितीय सामूहिक विवाह में अच्छे परिवार के बेटे-बेटियों की शादियां हो रही है जो बड़े ही विधि-विधान से कराई जा रही है। इन्होंने कहा कि जैसा कि इसके पूर्व में जनपदीय श्री उमर वैश्य समिति के तत्वाधान में प्रथम सामूहिक विवाह हुआ था उससे भी अच्छा इस वर्ष कराने की कोशिश होगी। सामूहिक विवाह आयोजन हेतु तेजीबाजार क्षेत्र वालों को आमंत्रण पत्र देते के लिए पधारे सामूहिक विवाह के संयोजक अशोक जी ऊमर वैश्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनी, जिलाध्यक्ष जगदीश जी, जिलासमिति के महामंत्री डॉ0राकेश जी, संगठन मंत्री संगमलाल जी, घनश्याम जी, जिलामीडिया प्रभारी संदीप गुप्ता पत्रकार, सोनू, लक्ष्मीचंद्र जी, मनीष, नन्हे सहित सभी लोग आमंत्रण पत्र देने में शामिल रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें