योगी आदित्यनाथ का फिर चला तबादला एक्सप्रेस,17 आईएएस के बाद दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

योगी आदित्यनाथ का फिर चला तबादला एक्सप्रेस,17 आईएएस के बाद दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दोबारा से सरकार में आने के बाद से लगातार तबादला एक्सप्रेस तेज गति से पटरी पर दौड़ रही है. विगत दिनों 14 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर करने के बाद अब शुक्रवार देर रात को दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.

सूत्रों की मानें तो अभी और भी अधिकारियों को इधर से उधर किया जा सकता है.

इन आईपीएस का हुआ तबादला
यूपी में बड़े स्तर से प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. अब उत्तर प्रदेश शासन ने दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें कृष्णा कुमार एएसपी गोरखपुर और सूरज कुमार राय को एएसपी ग्रामीण सहारनपुर बनाया गया है. अब किस अधिकारी कहां भेजा जाएगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इससे पहले गुरुवार को 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले के साथ-साथ 6 जिलों के डीएम बदले गए हैं. जिनमें मेरठ, देवरिया, रायबरेली के जिलाधिकारियों को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है. वहीं मेरठ, संभल, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात, देवरिया, रायबरेली में नए जिलाधिकारियों को उनके पद पर पदोन्नति दी गई है.

दो दिन पहले इन आईएएस का किया गया है तबादला
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरी पारी की सत्ता संभालने के बाद गुरुवार की आधी रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया था. सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी दीपक मीणा को मेरठ व संभल के जिलाधिकारी संजीव रंजन को सिद्धार्थ नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है. वही नगर आयुक्त मेरठ मनीष बंसल को संभल के डीएम पद पर भेजा गया है. देवरिया के डीएम आशुतोष रंजन को हटाकर प्रतिशत कर दिया गया है. कानपुर देहात के जिलाधिकारी जेपी सिंह को देवरिया का डीएम बनाया गया है. नेहा जैन जिलाधिकारी अब कानपुर देहात की डीएम होंगी. जिलाधिकारी मेरठ बालाजी प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं. विशेष सचिव आवास माला श्रीवास्तव को जिलाधिकारी रायबरेली के पद पर पदोन्नत किया गया है. जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव को प्रशिक्षित कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री के सचिव अशोक कुमार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी
बलकार सिंह को एमडी जल निगम ग्रामीण बनाया गया है. अनुराग यादव को सचिव नगर विकास से हटाकर सचिव कृषि की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वही समीर वर्मा सचिव लोक निर्माण को हटाकर सचिव समाज कल्याण बनाया गया है. सुरेश चंद्रा से अपर मुख्य सचिव नियोजन वह कार्यक्रम क्रियान्वयन का चार्ज दिया गया है चंद्रा अपर मुख्य सचिव श्रम बने हैं.
बताते चलें कि मुख्यमंत्री के सचिव अशोक कुमार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. आलोक कुमार को सचिव नियोजन व कार्यक्रम क्रियान्वयन का पूर्ण चार्ज सौंपा गया है. साभार आज तक।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने