मामूली विवाद को लेकर एक युवक की नग्न करके बेरहमी से पिटाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मामूली विवाद को लेकर एक युवक की नग्न करके बेरहमी से पिटाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर । जनपद में में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की नग्न करके बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है.

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहे वीडियो में एक युवक को कुछ लोग बेरहमीपूर्वक जमकर पीट रहे है. पिटाई के दौरान दबंगों ने युवक के सारे कपड़े उतरवा दिए. उसके बाद उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 6 नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जौनपुर जिले के बक्शा थानाक्षेत्र के दरियावगंज निवासी एक पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि बीते 21 अप्रैल की शाम उसी के गांव के रहने वाले ललित यादव, अर्पित यादव, आकाश यादव, रोहित यादव, मनीष यादव, कटका गांव निवासी अतुल और कुछ अज्ञात लोग उसे नदी के किनारे स्थित जंगल में ले जाकर बेरहमीपूर्वक नग्न करके पिटाई की. इसी के साथ उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी ललित यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान भेज दिया. हालांकि कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया. पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

कपड़े उतरवाकर बेल्ट से की पिटाई

वायरल वीडियो में आरोपियों द्वारा पीड़ित युवक को बेरहमीपूर्वक बेल्ट से पीटा जा रहा है. युवक बार-बार हाथ जोड़कर आरोपियों से पिटाई न करने की विनती कर रहा है लेकिन आरोपी उसकी एक भी नहीं सुन रहे है. उसे पीटते जा रहे है. जब इतनें से मन नहीं भरा तो उसमें से एक आरोपी युवक को कपड़ें उतारने के लिए कहता है. ऐसा नहीं करने पर सभी फिर उसे पीटना शुरू कर देते है. आरोपियों की पिटाई के डर से युवक खुद अपने सारे पकड़े उतार देता है. इसके बाद फिर उसे सभी जमकर पीटते हैं. युवक को पूरी तरह से नग्न करनें के बाद आरोपी उसे कान पकड़कर उठक-बैठक कराते है. पीड़ित हाथ जोड़कर पिटाई न करने की बात कहता है इसके बावजूद आरोपियों द्वारा उसे बेरहमीपूर्वक पीटा गया.

गुंडई और पिस्टल का क्या है एंगल

हालांकि पिटाई की असल वजह स्पष्ट नही हो पा रही है. क्योंकि वीडियो में आरोपी पीड़ित से कभी पिस्टल के बारे में पूंछ रहे हैं, तो कभी गुंडई न करनें की बात कहकर उसे पीट रहे हैं. बताया जाता है कि युवक के साथ बर्बरता की पूरी घटना का वीडियो खुद एक आरोपी ने बनाया फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पुलिस ने की कार्रवाई

जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने एक टीवी चैनल को बताया कि युवक को नग्न करके पिटाई करने का वायरल वीडियो बक्शा थाना क्षेत्र के दरियावगंज है. इस संदर्भ में पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साभार टीवी 9.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने