धूम धाम के साथ संपन्न हुआ ऊमर वैश्य समाज के 15 जोड़ियों का विवाह,राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी रही उपस्थित

धूम धाम के साथ संपन्न हुआ ऊमर वैश्य समाज के 15 जोड़ियों का विवाह,राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी रही उपस्थित

 सन्दीप गुप्ता-तेजीबाज़ार

जौनपुर । जिले के मुंगराबादशाहपुर नगर में स्थित सृष्टि पैलेस में रविवार को जनपदीय ऊमर वैश्य समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह व आर्शीवाद समारोह का आयोजन किया गया, जिला महामंत्री राकेश कुमार ऊमर वैश्य के संचालन में 15 जोड़ों ने गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और परिणणय सूत्र में बंध गए, गले में जयमाल डाल कर एक दूजे के हो गए बारात सिद्धि सदन से हाँथी घोड़े के साथ बड़े ही धूम-धाम से निकाली गई, जिलाध्यक्ष जगदीश ऊमर वैश्य,उपाध्यक्ष प्रदीप जी, राजेश ऊमर वैश्य, पूर्व चेयरमैन कपिलमुनि, सामूहिक विवाह के संयोजक अशोक कुमार ऊमर वैश्य, राजकुमार राजू, प्रबंधक आलोक कुमार गुप्त पिन्टू, जिला मीडिया प्रभारी संदीप ऊमर वैश्य (पत्रकार), एक साथ नारियल फोड़कर बारात को रवाना किया, बाराती डी0जे0 के माध्यम से मांगलिक गीतों पर नाचते-गाते चल रहे थे रास्ते में जगह-जगह बारात का स्वागत व जलपान की व्यवस्था की गई थी, छतों से महिलाएं पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत कर रही थी, सभी दूल्हे हेतु अलग अलग  रथ की व्यवस्था थी दूल्हे रथ पर सवार होकर गाजे बाजे के साथ सामूहिक विवाह स्थल पर पहुंचे अलग अलग बारातियों के परिजन रिस्तेदार अपने अपने रथ के साथ डांस करते हुए विवाह स्थल की तरफ रवाना हो रहे थे। सामूहिक विवाह की व्यवस्था और बारात का नजारा देखते ही बन रहा था बहुत ही खूबसूरत माहौल था लोगों ने बारात का भरपूर आनंद उठाया शादी सम्पन्न होने पर पदाधिकारीगणों ने जमकर डांस भी किया। शिवगोविंद के सानिध्य में बड़े ही विधि विधान से गायत्री विधि द्वारा द्वारचार कराया गया, वैवाहिक स्थल पर बारात पहुंचने पर  रा0महामंत्री श्यामधर, मीडियाप्रभारी राज कुमार नेता, दिनेश जी मुम्बई, जिला संगठन मंत्री संगम लाल पूर्व प्रधान व घनश्याम ऊमर वैश्य, प्रबंधक आलोक कुमार गुप्त पिन्टू, राहुल गुप्त, राजीव गुप्त, संतोष कुमार गुप्त व जितेन्द्र गुप्त, लक्ष्मीचंद्र, सोनू ऊमर आदि ने बारात का स्वागत किया। मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, सांसद बी पी सरोज के पुत्र प्रमोद व वैद्य राम अजोर ऊमर वैश्य सहित अतिथियों  ने वर वधू को आर्शीवाद देते हुए कहा कि ऊमर वैश्य समाज ने जो सामूहिक विवाह का आयोजन किया है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है, गरीब कन्याओं की शादी कराना दुनिया का सबसे बड़ा कार्य हैं, ऐसे शादियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वरीयता दे रहे है और  प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है, आयोजक मण्डल ने अतिथियों को माला पहनाया स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया, उपहार में बेड , कलर टीवी, श्रृगांरदान, आलमारी, सिलाई मशीन, फर्राटा पंखा, डनलप गद्दा ,सोने की किल, हार सेट आदि कुल 40 सामानों को उपहार देकर वर वधू की विदाई की गई,
इस मौके पर ने आगुंतकों के प्रति आभार ज्ञापित किया इस मौके पर संतोष जी ऊमर वैश्य (पप्पू) नौपेड़वा, विनय ऊमर (शांति मेडिकल), अनुभव श्यामलाल ऊमर कानपुर, राघव,मोनू, सूरज एडवोकेट, विनोद जी सुजानगंज,  चंदन, सिद्धार्थ, सूरज गुप्त, हरिओम गुप्त, शिव कुमार लल्ला, पवन ऊमर,दुर्गेश मछलीशहर, अक्षत, पावनी, गुड्डू, कल्लू, सोनू स्वामीनाथ, संतोष कुमार गुप्त, जगदीश गुप्त, डॉ0संजय, विजय, हृदयनारायण मुन्ना, अकाश जी, मुकेश ऊमर वैश्य, अनूप कुमार ऊमर वैश्य  विपिन गुप्त, टाऊ जी प्रतापगढ़, विश्वामित्र ऊमर वैश्य, घनश्याम जी मुम्बई, श्यामसुंदर जी,  डॉ0प्रह्लाद जी, बुलट जी, डॉ0दिनेश जी, कन्हैया, कृष्णा, नेता अखिलेश गुप्ता, अशोकजी, संतोष जी, शंकरलाल जी,जितेंद्र जी, शिवकुमार ऊमर वैश्य, अशोक मास्टर सहित, राकेश, मोनू, संतोष जी मिर्जापुर, भरत, आदर्श के अलावा प्रतापगढ़, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, मुम्बई, सूरत, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कलकत्ता,  प0बंगाल,मिर्जापुर सहित भारत के कोने कोने में प्रवास कर रहे ऊमर वैश्य स्वजातीय बंधुओं का जमावड़ा लगा रहा।


15 जोड़ियों का शादी संपन्न

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने