मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ में हॉरर किलिंग की शर्मनाक वारदात से सनसनी फैल गई. यहां अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने घर में घुसकर बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी.
इतना ही नहीं अपनी ही बहन का गला भी रेत डाला. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी निशानदेही पर अस्लहा-ए-कत्ल भी बरामद कर लिया गया है.
घटना मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के गढ़ी खटकान मोहल्ले की है, जहां जैकी उर्फ पटवारी के घर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं उसकी पत्नी की गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की गई, लेकिन महिला बच गई. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरोपी अपनी बहन-बहनोई पर हमले के बाद मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं सबूत और गवाहों की निशानदेही पर आरोपी भाई अंशु को गिरफ्तार कर लिया. अंशु की निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारियों की मानें तो अंशु और उसका भाई अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज थे. 2 महीना पहले जैकी और आंचल ने शादी कर ली थी, जिसके बाद से आंचल अपने पति के साथ रह रही थी. यही बात भाइयों को नागवार गुजरी और उन्होंने बहन और बहनोई की हत्या की साजिश रच डाली. साजिश के तहत अपने बहनोई की हत्या कर दी. हालांकि बहन की हत्या में नाकाम साबित हुए.
पुलिस ने सबूत और गवाहों की निशानदेही पर आरोपी भाई अंशु को गिरफ्तार कर लिया. अंशु की निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया है. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें