बक्शा, बदलापुर, खुटहन व स्वाट की संयुक्त टीम के साथ हुए पुलिस मुठभेड़ में 25हजार रुपये का इनामियां, लूट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बक्शा, बदलापुर, खुटहन व स्वाट की संयुक्त टीम के साथ हुए पुलिस मुठभेड़ में 25हजार रुपये का इनामियां, लूट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर । थाना बक्शा, बदलापुर, खुटहन व स्वाट की संयुक्त टीम के साथ हुए पुलिस मुठभेड़ में 25000 रुपये का इनामियां, लूट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल व लूट की नकदी बरामद।

अजय कुमार साहनी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बक्सा, बदलापुर, खुटहन स्वाट की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 25000 रुपये के इनामियां, लूट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन शातिर लुटेरे जौनपुर की तरफ से बदलापुर की तरफ घटना करने के इरादे से जा रहे हैं जिनके पास तमंचा व चोरी की गाड़ी है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा हाईवे पर जौनपुर की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल की तरफ इशारा किया गया जिनको टार्च की रोशनी व अन्य साधन से रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया उक्त फायरिंग में स्वाट प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। थानाध्यक्ष बक्सा एवं थानाध्यक्ष खुटहन द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी, बदमाश घायल होकर गिर गया। मौके पर दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे घायल बदमाश को प्रारंभिक उपचार हेतु जिला अस्पताल जौनपुर से बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घायल बदमाश बृजेश गौतम पुत्र दूधनाथ गौतम निवासी गोंठवा थाना महाराजगंज का रहने वाला है, बक्शा की लूट में इसके उपर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। अभियुक्तों के विरुध्द सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
#गिरफ्तार अभियुक्त-
1.बृजेश गौतम पुत्र दूधनाथ गौतम निवासी गोंठवा थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर।
#फरार अभियुक्त-
1.इंदल उर्फ नान्हू उर्फ करन पुत्र दूधनाथ गौतम निवासी गोंठवा थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर।
1.एक अभियुक्त अज्ञात
#आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-90/20 धारा-392 411 भादवि थाना बक्शा जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-106 22 धारा 307 411 भादवि थाना बक्शा जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-107/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बक्शा जौनपुर।
4. मु0अ0सं0-21/22 धारा 392 411 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर।
5.मु0अ0सं0-44/ 22 धारा 392 411 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर।
6. मु0अ0सं0- 47/22 धारा 457 380 411 भादवि थाना खुटहन जौनपुर।
#बरामदगी का विवरण-
1.एक तमंचा 315 बोर में दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस।
2.एक चोरी की मोटरसाइकिल।
3.8800 रुपया लूट की नगदी।
4.एक सैमसंग मोबाइल लूट की।
#गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह थाना बक्शा जौनपुर मय टीम।
2.उ0नि0 मनोज कुमार सिंह थाना बक्सा जौनपुर।
3.उ0नि0 श्री आदेश त्यागी प्रभारी स्वाट टीम जौनपुर मय टीम।
4.प्रभारी निरीक्षक श्री संजय वर्मा थाना बदलापुर मय टीम।
5.थानाध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार दुबे थान खुटहन मय टीम।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने