जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा देल्हूपुर के सदलपुर से जा रही माइनर में बुधवार दोपहर अज्ञात महिला का शव देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान नहीं होने के कारण मर्चरी हाउस भेज दिया है।
देल्हूपुर गांव के पास स्थित नहर में शाम 4:00 बजे कुछ चरवाहों ने नहर में लगभग 25 वर्षीया अज्ञात महिला का शव बहते हुए देखा गया। चरवाहों ने सूचना ग्राम प्रधान विजय लाल यादव को दिया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने शव मिलने की सूचना मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह को दिया।
सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवा। इसके बाद क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं सीओ संत प्रसाद उपाध्याय ने ग्रामीणों को बुलाकर शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
नहर में मिले शव को देखने से ही प्रतीत होता था कि महिला की हत्या कर उसे 2 दिन पूर्व नहर में फेंक दिया गया जो बहते हुए मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शिनाख्त के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष है। प्रथम दृष्टया देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्याकर हफ्ते भर पूर्व शव को नहर में फेंक दिया है। शव को शिनाख्त के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। मामले की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें