गाजीपुर । जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को आग लगने से 50 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल और 460 गेहूं का बोझ, भूसा और लकड़ी का सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
तब-तक सब कुछ जलकर राख हो गया।
सिधागरघाट संवाददाता के अनुसार कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सुरवत गांव में कटाई के बाद खेत में भूसा बनाने के लिए छोड़े गए गेहूं के डंठल में अज्ञात कारण से आग लग गई। जब- तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अभिलाष राय की चार बीघा केले की फसल और सिंचाई के लिए लगा टपक सिस्टम भी पूरी तरह से नष्ट हो गया। तेज हवा के कारण आग पाली गांव तक पहुंच गया।
आग सुरेंद्र शर्मा के लकड़ी की दुकान में लग गई, जिससे लकड़ी का रखा सामान, टीनसेड में रखा भूसा और अनाज जलकर नष्ट हो गया। वहीं पाली गांव स्थित खेत में रखा रामकिकडराय का 50 बोझ, परशुराम राजभर का 100 बोझ, सत्यम राजभर का 100 बोझ, नखड़ू राजभर का 60 बोझ, सुदर्शन पांडेय का 150 बोझ जल नष्ट हो गया। सेवराई संवाददाता के अनुसार मनिया गांव के सिवान में खेतों के ऊपर से गुजरे जर्जर हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बकैनिया, करहिया, पचौरी के सिवान तक जा पहुंचा।
अगलगी की घटना में किसानों के करीब 50 बीघा से ऊपर की फसल जलकर राख हो गई। इधर सूचना के कई घंटे बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। अगलगी की घटना में बकैनिया, करहिया, मनिया, पचौरी और केशवपुर के दर्जनों किसानों का 50 बीघा के ऊपर खड़ी गेहूं की फसल और खेतों में काटकर रखे गए बोझ जलकर नष्ट हो गए। तहसीलदार रामजी राम ने बताया कि मामला संज्ञान में है, हल्का लेखपाल को भेजकर क्षति का आंकलन कराया जा रहा है। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें