अवैध रूप से कब्जा किए हुए तालाब को राजस्व टीम ने बुलडोजर चलवा कर खाली करवाया

अवैध रूप से कब्जा किए हुए तालाब को राजस्व टीम ने बुलडोजर चलवा कर खाली करवाया

रविंद्र वर्मा

अम्बेडकरनगर । (भीटी) स्थानीय तहसील क्षेत्र के चक्रसेनपुर में अवैध रूप से कब्जा किए हुए तालाब को राजस्व टीम ने बुलडोजर चलवा कर खाली करवा लिया है। चक्रसेनपुर गांव में गाटा संख्या 128 को गांव के ही सरजूदीन व अन्य ने कब्जा कर लिया था। तालाब को पाटकर खेती कर रहे थे, जबकि इस तालाब को तहसील से मछली पालन के लिए सरबजीत को पट्टा दिया गया था। सरबजीत तालाब को खाली कराने के लिए हाई कोर्ट में मुकदमा लड़ रहे हैं। तालाब के पास पास बने हुए अस्थाई अतिक्रमण को भी राजस्व टीम ने हटवा दिया है। राजस्व निरीक्षक लेखपाल जितेंद्र यादव, सरवन सिंह तथा राजेश तिवारी ने अवैध कब्जे को हटवा दिया।


फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने