नागौर । जनपद में एक लुटेरी दुल्हन शादी के 1 महीने बाद ही दलालों के साथ फरार हो गई। ज्वेलर बिहार से दुल्हन को लेकर आया था। लुटेरी दुल्हन ने 13 मार्च को सास-ससुर को चाय पिलाई और छत पर झाडू लगाने चली गई।
इसके बाद वह नहीं लौटी। बताया जा रहा है कि लुटेरी दुल्हन छत से कूद फरार हो गई। इधर, पीड़ित परिवार मामला दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काटता रहा। आखिर सोमवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित युवक ज्वेलरी का काम करता है। काजल के चले जाने के बाद घरवालों ने जेवरात खंगाले तो वे गायब मिले। परिजनों ने बताया कि काजल 5 तोला सोना, 20 तोला चांदी समेत दूसरे सामान लेकर फरार हो गई। मामला जिले के जसवंतगढ़ इलाके का है।
सावरमल सोनी ने बताया कि उसके भाई नथमल सोनी(26) की शादी नहीं हो रही थी। पड़ोस में रहने वाले फारुख ने 1 फरवरी को डूगलोद सीकर निवासी हसन और मोहम्मद सलीम से मिलवाया। बताया कि ये रुपए देकर शादी करवाते हैं। 13 फरवरी को ही हसन और मोहम्मद सलीम ने दो लाख रुपए लेकर बिहार की काजल(22) से मुलाकात कराई।
इसी दिन दोनों पक्षों में डील फाइनल हुई और शादी भी हो गई। इसके एक महीने बाद 13 मार्च को सुबह 4 बजे काजल ने सास-ससुर को चाय पिलाई और छत पर झाडू लगाने की कहकर चली गई। काफी देर तक जब काजल नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश की। बहू के नहीं मिलने पर वे थाने भी गए।
करीब 7 दिन तक परिजनों ने काजल की तलाश की। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि 12 मार्च की रात एक कार मोहल्ले में घुम रही थी। 13 मार्च को काजल उसी कार में सवार होकर वहां से फरार हो गई। 7 दिन बाद 20 मार्च को दलालों ने नथमल के भाई सवारमल को कॉल किया।
दलालों ने 50 हजार रुपए देने की बात कही और कहा कि रुपए जमा कराने पर काजल को भेज देंगे। सावरमल ने रुपए देने से मना कर दिया तो उन्होंने काजल को भूल जाने की बात कही। तब से पीड़ित परिवार थाने के चक्कर काटता रहा। साभार जनमत टीवी।
![]() |
लूटेरी दुल्हन,काजल |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें