उज्जैन। शादी के पांच दिन बाद ही दुल्हन घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गई। पति और परिवार वाले घर में सोए हुए थे। सांवरिया कालोनी में रहने वाले 33 वर्षीय युवक की 9 अप्रैल को शादी हुई थी।
मामले में पीड़ित युवक ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार संजय पुत्र मूलचंद यादव निवासी सांवरिया कालोनी का 9 अप्रैल 2022 को नंदकिशोर पुत्र लक्ष्मीनारायण कुमावत निवासी ग्राम जलोदिया ने सोनाली पुत्री बालू पंवार निवासी शहजापुर पोस्ट घाणेगांव जिला औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से विवाह करवाया था। शादी करवाने के बदले में एक लाख 25 हजार रुपये सोनाली की मौसी सरिता पत्नी नेमीचंद्र निवासी कालूपुर अहमदाबाद को नंदकिशोर एवं छगन पुत्र भेराजी निवासी जलोदिया के समक्ष दिए थे। सोनाली को संजय की माता ने करीब आधा किलो चांदी के पायजेब और बिछिया पहनने के लिए दी थी। सोनाली चार-पांच दिन से सांवरिया कालोनी यादव के घर में ही रह रही थी।
14 अप्रैल गुरुवार को अलसुबह जब संजय की नींद खुली तो उसने सोनाली को घर में नहीं पाया। घर का दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजे को बाहर से खुलवाया गया। उसके बाद जब दुल्हन की तलाश की तो जानकारी मिली कि सोनाली मध्य रात्रि में किसी व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठकर चली गई। सोनाली चांदी के पायजेब, बिछिया और जेब में रखे 8 हजार रुपये नकदी ले गई। सोनाली के भाग जाने पर जब मौसी सरिता से फोन पर बातचीत की गई तो उसने कहा कि सोनाली यहां पर नहीं आई है। इसके बाद फोन काट दिया।
![]() |
लूटेरी दुल्हन |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें