उच्चकों ने इवनिंग वॉक पर निकले एसडीएम का मोबाईल फोन छीनकर फरार

उच्चकों ने इवनिंग वॉक पर निकले एसडीएम का मोबाईल फोन छीनकर फरार

 इटावा । जिले में बाइक सवार बदमशों के हौसले बुलंद हैं। सड़क पर आमजन तो छोड़िये, अब खास लोग भी इनसे नहीं बच पा रहे हैं। ताजा मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है। शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने SDM ताखा कौशल कुमार का शनिवार देर शाम मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। ये घटना उस इलाके में घटी, जहां पर बड़े अफसरों के निवास, कार्यालय मौजूद हैं और 24 घंटे पुलिस की चहलकदमी रहती है।

आनन-फानन में SSP, SP सिटी, CO सिटी मौके पर पहुंचे और घटना कि जानकारी ली। पुलिस ने बहुत देर तक बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनकी कहीं पर भी लोकेशन नहीं मिली। पुलिस इस मामले को देर रात तक छिपाती रही। रात में लगभग साढ़े 10 बजे इस मामले की थाने में तहरीर दी गई। SDM की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर लिया गया।


2 दिन पहले ADJ के पर्स से 15 हजार की चोरी

बता दें, इटावा शहर में चोर, लुटेरों के आतंक से आम आदमी तो छोड़िए जज और मजिस्ट्रेट भी अब नहीं बच पा रहे हैं। 2 दिन में शहर में बड़ी चोरी, छिनैती की घटनाएं सामने आई हैं। बीते शुक्रवार को कोर्ट परिसर से ADJ सेकेंड के पर्स से चोर ने 15 हजार रुपए पार कर दिए थे। सिविल लाइन पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश जुटी थी कि इसी बीच SDM के साथ छिनैती की।

गुड़गांव जा रहे युवक का मोबाइल लूटा

जिस समय सिविल लाइन पुलिस SDM के मामले में मुकदमा दर्ज कर रही थी, उसी समय थाना क्षेत्र में चोरी की एक और घटना हुई। औरया निवासी दीपक किसी काम से गुड़गांव जा रहा था। सिविल लाइन क्षेत्र के शास्त्री चौराहे के पास पल्सर बाइक से आए 2 युवक, उससे मोबाइल लूटकर बस स्टैंड की ओर भाग गए। पीड़ित ने सिविल लाइन थाने पर जाकर घटना की जानकारी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। घटनाओं को लेकर थाना पुलिस का कहना है, जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। साभार डीबी।

एसडीएम:कौशल कुमार


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने