गाजीपुर। परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर विभाग गंभीर है। इस क्रम में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के साथ ही उनके निर्देश पर कई खंड शिक्षाधिकारियों एवं जिला समन्वयकों की तरफ से 23 मार्च से 20 अप्रैल तक विभिन्न विकासखंडों में स्थित विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में कुल 51 शिक्षक-शिक्षा मित्रों का अनुपस्थित दिवस का वेतन-मानदेय रोक दिया गया। अनुपस्थित रहने वालों में सदर ब्लाक से सबसे ज्यादा अध्यापक हैं।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हेमंत राव ने बताया कि इसमें तीन हेड मास्टर, 25 सहायक अध्यापक, 10 शिक्षामित्र एवं 13 अनुदेशक हैं। शिक्षा क्षेत्र बाराचवर से कुल चार, भदौरा से पांच, भांवरकोल से चार, देवकली से एक, सदर से 10, करंडा से छह, कासिमाबाद से एक, मनिहारी से दो, मरदह से सात, मुहम्मदाबाद से दो, नगर से एक, सादात से दो, सैदपुर से तीन एवं जमानिया से तीन अध्यापक हैं।
23 मार्च से 20 अप्रैल तक के बीच हुए निरीक्षण में अनुपस्थित इन 51 अध्यापकों का अनुपस्थित दिवस का वेतन- मानदेय रोका गया है। अनुपस्थित अध्यापकों को उन्होंने 25 अप्रैल तक संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने हिदायत दी कि अध्यापक विद्यालय पर समय से उपस्थित होकर पठन-पाठन कराएं। बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें