अखिलेश हुए फरार निरहुआ सटल रहें, दिनेश लाल यादव ने अखिलेश पर कसा तंज

अखिलेश हुए फरार निरहुआ सटल रहें, दिनेश लाल यादव ने अखिलेश पर कसा तंज

आजमगढ़ । आजमगढ़ लोकसभा सीट से अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सीट पर बीजेपी नेता और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ अपनी दावेदारी पेश करते हुए जिले का दौरा कर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.

लोकसभा 2019 के चुनाव में अखिलेश यादव के सामने भाजपा ने दिनेश लाल निरहुआ को मैदान में उतारा था.

निरहुआ को बीजेपी ने दिया आजमगढ़ से टिकट

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को बीजेपी ने आजमगढ़ से टिकट दिया है. यानी अब आजमगढ़ से एक्टर निरहुआ लोकसभा प्रत्याशी बन गए हैं. इसी बीच बीजेपी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार निरहुआ ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी. माना जा रहा था कि बीजेपी उन्हें फिर टिकट देने वाली है. हुआ भी ऐसा ही.

बता दें कि लोकसभा 2019 के चुनाव में आजमगढ़ से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 2 लाख 59 हजार 874 मतों से प्रतिद्वंदी बीजेपी दिनेश लाल यादव निरहुआ को हराया था. जहां अखिलेश यादव को 621578 मिला तो निरहुआ को 361704 मत मिला. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एक कार्यक्रम में जनपद में आए और दूसरे दिन 22 मार्च को इस लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव होना है, ऐसे में भोजपुरी स्टार निरहुआ टिकट की मजबूत दावेदारी पेश करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने गाने के माध्यम से कहा आजमगढ़ से प्यार कभो न घटल रहे, अखिलेश हुए फरार निरहुआ सटल रहे.
धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है-निरहुआ
समाजवादी का गढ़ कहे जाने वाला जनपद आजमगढ़ जहां पुन यादव चुनाव लड़ने को लेकर यादव वर्सेस यादव के सवाल पर निरहुआ ने कहा कि लगातार धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है, अब लोग जाति धर्म से ऊपर हटकर सोच रहे हैं. यही कारण है कि भाजपा मजबूती के साथ सत्ता में आई. जनता को पता है कि हमें अपने लिए वोट करना है जिससे जिले में योजनाएं आएंगी. लोकसभा के उपचुनाव में आजमगढ़ जिले में भी विकास मुद्दा होगा, हमारी पार्टी और हमारे लिए उपचुनाव बहुत आसान है. हर व्यक्ति भाजपा से जुड़ने के लिए तैयार बैठा है.

बीजेपी कर रही लगातार अच्छा प्रदर्शन
आजमगढ़ के लोकसभा या हाल में हुए विधानसभा के साथ एमएलसी चुनाव में हार को लेकर दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि पहले आजमगढ़ को सपा का गढ़ कहा जाता था पर अब यह गढ़ धीरे-धीरे टूट रहा है. जिले में लगातार भाजपा का प्रदर्शन अच्छा हो रहा है. चुनाव भले ही नहीं जीते पर वोट प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है, जिले के हर विधानसभा में दूसरे स्थान पर भाजपा रही. इस गढ़ को हम लोगों ने तोड़ना शुरू कर दिया और आने वाले समय में यह भाजपा का गढ़ बनेगा. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने