अज्ञात कारणों से पोल्ट्री फार्म में लगी आग,अग्नि शमन की दो टीमों ने आग पर पाया काबू

अज्ञात कारणों से पोल्ट्री फार्म में लगी आग,अग्नि शमन की दो टीमों ने आग पर पाया काबू

जौनपुर । सरपतहां थाना क्षेत्र के डकहा- जूड़ापुर गांव के पास अज्ञात कारणों से लगी आग में मड़ाई के लिए काटकर रखी गयी गेहूं की फसल तथा पोल्ट्री फार्म जलकर राख हो गया।अग्निकाण्ड की सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और अग्नि शमन विभाग को इसकी जानकरी दी।

जानकारी के अनुसार तेज उमस से आग तेजी से फैलती हुई लगभग 2 किमी.से अधिक के क्षेत्र में फैल गयी।बहुसंख्यक खेतों में मडाई पूरी हो चुकी थी परन्तु भूसा बनाने के लिए छोड़ी गयी फसल आग में जल कर राख हो गयी।पलिया निवासी चन्दे बिन्द की लगभग दो बीघे मडाई के लिए काटकर रखी गई गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गयी तथा जूड़ापुर निवासी बब्बू सिंह का पोल्ट्री फार्म भी आग की चपेट मे आ गया।मुख्यालय से पहुंची अग्नि शमन की दो टीमों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने