वाराणसी। पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र (IG रेंज) के सत्यनारायण ने मंगलवार को 65 सब इंस्पेक्टर्स को एक ही जनपद में अपनी कार्यावधि समाप्त कर लेने के बाद गैर जनपद ट्रांसफर कर दिया है। इसमें 14 सब इंस्पेक्टर वाराणसी ग्रामीण पुलिस, 13 गाजीपुर पुलिस, 25 जौनपुर पुलिस और 13 चंदौली पुलिस में तैनात हैं। इन सभी को अलग-अलग जनपदों में ट्रांसफर किया गया है। वाराणसी ग्रामीण पुलिस से गैर जनपद गए सब इंस्पेक्टर्स
सब इन्स्पेक्टर वीरेंद्र कुमार को चंदौली, रामकृष्ण यादव को जौनपुर, जयराम यादव को जौनपुर, धनंजय सिंह को जौनपुर, जमीलुद्दीन को चंदौली, राधेश्याम को चंदौली, मुरलीधर को जौनपुर, संजय कुमार सिंह को जौनपुर, प्रदुम्मन मणि त्रिपाठी को जौनपुर, सहीपाल यादव को जौनपुर, जनक सिंह को चंदौली, कुंवर सिंह को जौनपुर, राधेश्याम यादव को चंदौली और महेश कुमार सिंह को जौनपुर भेजा गया है।
गाजीपुर से गैर जनपद गए सब इंस्पेक्टर्स
सब इन्स्पेक्टर ममता को वाराणसी ग्रामीण, नंदलाल को वाराणसी ग्रामीण, हरी नारायण शुक्ला को वाराणसी ग्रामीण, राम नेवास को जौनपुर, गिरजा शंकर पासी को वाराणसी ग्रामीण, अजय कुमार पांडेय को वाराणसी ग्रामीण, यजुवेंद्र कुमार सिंह को जौनपुर, संजय कुमार मिश्रा को वाराणसी ग्रामीण, अनिल कुमार दुबे को जौनपुर, देवानंद मिश्रा को वाराणसी ग्रामीण, नंदलाल को जौनपुर, जितेंद्र बहादुर सिंह को जौनपुर, इष्टदेव पांडेय को जौनपुर में नवीन तैनाती दी गयी है।
जौनपुर से गैर जनपद गए सब इंस्पेक्टर्स
सब इंस्पेक्टर रतिभान सिंह को चंदौली, वरुणेन्द्र कुमार राय को चंदौली, आफताब आलम को चंदौली, रामबालक को वाराणसी ग्रामीण, शिवप्रकाश वर्मा को वाराणसी ग्रामीण, राजित राम यादव को गाजीपुर, धर्मदेव प्रसाद को चंदौली, विनोद कुमार सिंह को चंदौली, श्रीप्रकाश राय को चंदौली, बलिकरन यादव को चंदौली, उदयभान यादव को चंदौली, लाल साहब सिंह को गाजीपुर, देवेंद्र कुमार दुबे को वाराणसी ग्रामीण, चन्दन कुमार को वाराणसी ग्रामीण, विनोद कुमार गाजीपुर, अजय कुमार पांडेय को गाजीपुर, मोरध्वज को गाजीपुर, शिवराज सिंह यादव को गाजीपुर, रमेश चंद को गाजीपुर, लालबहादुर सिंह को गाजीपुर, संतराम यादव को गाजीपुर, संतोष राय को गाजीपुर, पन्ने लाल यादव को गाजीपुर, देवेंद्र कुमार पाल को गाजीपुर, अवधेश नारायण शुक्ल को गाजीपुर में नवीन तैनाती दी गयी है।
चंदौली से गैर जनपद गए सब इंस्पेक्टर्स
सब इन्स्पेक्टर मनोज कुमार पांडेय को गाजीपुर, सत्य नारायण शुक्ला को गाजीपुर, राज कुमार शुक्ला को वाराणसी ग्रामीण, शिवाकांत पांडेय को गाजीपुर, जय प्रकाश यादव को जौनपुर, शिवानंद वर्मा को जौनपुर, आनंद कुमार को जौनपुर, सुग्रीव प्रसाद गुप्ता जौनपुर, मुन्ना राम को जौनपुर, विजय बहादुर सिंह, जौनपुर, लल्लन राम बिन्द, गाजीपुर और वीरचंद्र यादव का वाराणसी ग्रामीण के लिए ट्रांसफर हुआ है।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें