जौनपुर । "स्कूल चलो अभियान" के तहत ग्रामवासियों व अभिभावकों में जागरूकता के लिए कम्पोजिट विद्यालय सरायत्रिलोकि बक्सा जौनपुर के प्रधानाध्यापक डॉ मनीष सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक एंव बच्चों ने हाथों में स्कूल चलो अभियान के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर, प्रेरक नारों के साथ रैली निकाली। ग्रामवासियों व अभिभावकों ने ग्रामसभा के अंदर रैली का बड़े ही उत्साह से स्वागत किया और जगह जगह बच्चों को मीठा पानी कराकर विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के भौतिक व शैक्षणिक व्यस्था की तारीफ की।
एआरपी राकेश कुमार सिंह व ग्रामप्रधान ने विद्यालय प्रांगण से झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ मनीष सिंह सोमवंशी ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में बच्चों की संख्या दो सौ से अधिक है, हमारा प्रयास है कि इस वर्ष नामांकन पिछले वर्ष से भी अधिक हो और ग्रामसभा का छः वर्ष से 14 वर्ष के बीच का कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रह पाए।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष , शिक्षक शिवेन्द्र सिंह, रमेशचंद्र वर्मा,रियाज़ अहमद ,अनुराग गुप्त, सुनीता यादव,रीना सिंह,अतुला देवी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना सिंह, मधु सिंह, कंचन देवी आदि उपस्थित रहे।
![]() |
जागरूकता रैली निकालते बच्चे एवं शिक्षक |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें