आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र मेहनाजपुर के पकड़ी गांव में मेहनाजपुर थाने के एसआई मोहन प्रसाद एवं सिपाही गुलाब यादव ने लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा था।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़ने के एवज में दोनों पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़ने के एवज में पैसे की डिमांड की गई।
स्थानीय बीजेपी नेता ने इसकी शिकायत एसपी अनुराग आर्य से कर दी।
पुलिस अधीक्षक ने शिकायत संज्ञान में लेते हुए जॉच पड़ताल कर दोषी मिले दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 29 मार्च को मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने लकड़ी लदे ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा था। वाहन को छोड़ने के एवज में मेहनाजपुर थाने पर तैनात मुख्य आरक्षी मोहन प्रसाद एवं आरक्षी गुलाब यादव द्वारा धन उगाही की गई। इस बात की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकरण की जांच का निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक नगर को दिया। एसपी सिटी द्वारा की गई जांच में धन उगाही की शिकायत सत्य पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को मामले में दोषी पाए गए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
एसपी की इस बड़ी कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
![]() |
एसपी आजमगढ़, अनुराग आर्य |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें