सुनील पांडे
जौनपुर । स्थानीय मछली शहर विकासखंड के कटाहित खास गांव के प्रधान उस्मान साह आज उप जिलाधिकारी कार्यालय में अपने ही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुशील कुमार उपाध्याय से पीड़ित होने का पत्र लेकर आए उनका आरोप है कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सेक्रेटरी सुशील उपाध्याय 24/11/ 2021 से उनको खाते का विवरण नहीं दे रहे हैं ।ग्राम पंचायत में कहां कितना पैसा खर्च किया इसका विवरण नहीं दे रहे हैं। और गांव में कहीं भी साफ सफाई नहीं है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अपने स्तर से गांव में पैसा खर्च कर रहे हैं बैंक अकाउंट में उनकी सिगनेचर फीड नहीं कराई गई है। पुराने प्रधान का सिग्नेचर चला आ रहा है। जब उनसे खाते का विवरण और अन्य जानकारी के लिए ग्राम प्रधान कहते हैं तो उनको धमकी देते हैं कि ज्यादा बोलोगे तो सारे सदस्य हमारे फेवर में है प्रधानी खत्म करवा देंगे। ग्राम प्रधान का आज तक मानदेय भी नहीं लगवा पाए हैं ।सेक्रेटरी महोदयकी दर्जनों बार अधिकारियों से मिलकर शिकायत और आईजीआरएस पर शिकायत के बाद भी कोई निस्तारण न होता देख आज प्रधान उस्मान साह उप जिलाधिकारी कार्यालय मछली शहर आए उन्होंने एप्लीकेशन देकर न्याय की मांग की ।उनके एप्लीकेशन पर उप जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी से आख्या मांगी है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी मछली शहर ज्योति सिंह का कहना है कि शिकायत मिली है खंड विकास अधिकारी को जांच के लिए लिखा गया है यदि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
पूर्व में पत्रकार को घर गिराने के दिया है धमकी
इसके पूर्व छुट्टा पशुओं पर खबर प्रकाशित करने पर इसी सेक्रेटरी नने पत्रकार सुनील पांडे को घर गिराने की धमकी दी है जिसकी जौनपुर पत्रकार संघ ने शिकायत की है इस मामले में भी जांच चल रही है।
![]() |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें